CG Crime Breaking : चाचा – भतीजा ने मिलकर किए लाखों रुपए की उठाई गिरी……आइये देखे VIDEO

CG Crime Breaking :

हिमांशु पटेल

CG Crime Breaking : चाचा – भतीजा ने मिलकर किए लाखों रुपए की उठाई गिरी……

CG Crime Breaking :  तिल्दा-नेवरा !  छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा ओवरब्रिज के नीचे से सात लाख रुपए का उठाई गिरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वहीं दुसरा आरोपी का तलाश जारी है ।

उठाई गिरी का घटना दो महिना पूर्व की है । ग्राम कुंदरू निवासी राधेश्याम साहू जो उद्योगो मे कांटेक्टर का काम करता है , इनके द्वारा विगत 20 जून को श्रमिको के मजदुरी भुगतान के लिए तिल्दा-नेवरा के बैंक आंफ बड़ौदा से सात लाख रूपए निकालकर अपने गृह ग्राम को बाईक से जा रहा था , रास्ते में तिल्दा-नेवरा ओवरब्रिज के नीचे रूपये से भरा बैंग को बाईक में टांगकर लघुशंका के लिए चला गया , इसी बीच जब उन्होंने मुड़कर देखा ,तो दो बाईक सवार अज्ञात ब्यक्ति बैंग को लेकर फरार हो गया ,इस घटना की शिकायत तिल्दा-नेवरा थाना में किया गया । वहीं इसके पश्चात पुलिस विवेचना में जूट गया ।

Daily Horoscope 29 August 2024 : मेष ,कुम्भ और मीन राशि वालों पर जमकर बरसेगी लक्ष्मी की कृपा , आइये जानें आज की राशिफल

 

 

CG Crime Breaking :  दो महिना पश्चात एंटी क्राईम व साईबर यूनिट के सहयोग से तिल्दा-नेवरा पुलिस ने उठाईगिरी के एक आरोपी मूलतः अनूपपुर मध्यप्रदेश निवासी को गिरफ्तार कर लिया है ,वहीं दुसरा आरोपी की तलाश जारी है । पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी चाचा भतीजा है । आरोपी भतीजे के कब्जे से पुलिस ने एक लाख बीस हजार रुपए बरामद किया है । आरोपियों को नट गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है।