पहले दिन मुंशी प्रेमचंद की कृति लांछन पर नाट्य प्रस्तुत किया गया
रायपुर। उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ विजुअल आर्ट और फिल्म सोसायटी के द्वारा मुंशी प्रेमचंद नाट्य समारोह की शुरूआत हुई। सड्डू में स्थित जनमंच में पांच दिवसीय इस नाट्य समारोह में मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित नाट्य का मंचन किया जाएगा। समारोह के पहले दिन मुंशी प्रेमचंद की कृति लांछन पर नाट्य प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

पांच दिवसीय इस समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ विजुअल आर्ट और फिल्म सोसायटी और शहर की रंग संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है। मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर गुरूवार 31 जुलाई को शाम साढ़े 7 बजे से यह पांच दिवसीय समारोह हुआ। नाट्य समारोह के पहले दिन मुंशी प्रेमचंद की कृति लांछन का मंचन हुआ। इसका मंचन रचना मिश्रा ने किया। मेकअप की कमान प्रियंका मिश्रा ने संभाला था।

वहीं हेमंत यादव ने श्याम बाबू, मनीषा दुबे ने देवी, तरूण कुमार ने मुन्नु, बृजेश वर्मा ने हवलदार,पड़ोसी, फल्लीवाला, मजदूर, ठावेंद्र रजक ने इंस्पेक्टर, दिलीप मोटवानी ने पड़ोसी, मजदूर, उमेश उपाध्याय ने राजा भैय्या, अंश पंसारी ने पड़ोसी, चायवाला,मजदूर, सीमा सोनी ने ग्राहक और सृष्टि सोनी ने शारदा के किरदार में अपने अभियन से जान डाल दी।
नाट्य समारोह में 1 अगस्त को सायं 7 बजे रसिक संपादक कहानी का वाचन, रंग संगीत का अयोजन होगा। इसका निर्देशन हीरा मानिकपुरी करेंगें। वहीं 2 अगस्त सायं 7 बजे बड़े भाई साहब का अयोजन होगा जिसके निर्देशक डॉ योगेन्द्र चौबे होंगे। 3 अगस्त सायं 7 बजे मुंशी प्रेमचदं की कहानियों का कोलाज (कफन, सवा सेर गेंहूँ, ठाकुर का कुंआ) आयोजित किया जाएगा। इसके निर्देशक हीरा मानिकपुरी होंगे। पांचवे और अंतिम दिन 4 अगस्त सायं 7 बजे मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी मंत्र का मंचन होगा। इसका निर्देशन श्रीमती रचना मिश्रा करेंगी।