CG Central General Assembly : शक्ति दिवस में शामिल हुए 36गढ़ केंद्रीय महासभा अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला

CG Central General Assembly :

CG Central General Assembly शक्ति दिवस में शामिल हुए 36गढ़ केंद्रीय महासभा अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला

CG Central General Assembly भानुप्रतापपुर। अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा अंतर्गत अंबागढ़ चौकी ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय शक्ति दिवस ग्राम मेटेपार में बड़े ही धूम धाम व हर्षोल्लाश के साथ केंद्रीय महासभा अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला, सामाजिक पदाधिकारियों के आतिथ्य व वरिष्ठजनों की विशेष उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम को आरंभ करते हुए सर्वप्रथम सामाजिक ध्वजारोहण कर माँ आदिशक्ति दंतेश्वरी की पूजा आराधना की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।

CG Central General Assembly माँ आदिशक्ति को नमन कर सभा को संबोधित करते हुये 36गढ़ केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने शक्ति दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा हल्बा समाज सकारात्मक सोच को लेकर चलने वाला समाज है यह सब माँ आदिशक्ति का ही आशीर्वाद है कि यह समाज और इस समाज के लोग सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हैं। यह समाज सर्व कल्याण की बात करने वाला समाज है इसलिए हमें गर्व होना चाहिए कि हम हल्बा समाज मे जन्म लिए।

CG Central General Assembly यह शक्ति दिवस माँ आदिशक्ति के आराधना का दिवस है यह हमारे लिए काफी पवित्र दिन है। आज हमारा हल्बा हल्बी समाज वर्तमान के आधुनिक युग मे अपनी अलग पहचान बना रहा है चाहे व क्षेत्र शिक्षा का हो या स्वास्थ्य का, व्यवसाय का हो या कृषि का, प्रशासनिक सेवा हो या गैर प्रशासनिक क्षेत्र हो हर क्षेत्र में हमारा समाज कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

CG Central General Assembly आगे डॉ माहला ने विशेष रूप से शिक्षा पर बात कहते हुए कहा कि वैसे तो शिक्षा के प्रति हमारा समाज काफी सजग है पर समाज हो या व्यक्तिगत जीवन शिक्षा के बिना सब अधूरा है इसलिए वनांचल में रहने वाला समाज का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से अछूता न रहे, कहीं कोई दिक्कत आती है तो समाज उनके साथ सदैव खड़ा है।

आज की आधुनिकता के इस युग मे हमे शिक्षित तो होना है पर अपनी रीति रिवाजों व परंपराओं का भी पालन करना है। मैं समाज के युवा वर्ग से अपील करता हूँ कि वे अपने आप को असहाय न समझे वे योजनाबद्ध आगे बढ़ते रहें चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो समाज उन्हों हर सम्भव मदद और संबल प्रदान करेगा।

साथ ही साथ उन्होंने महिला वर्ग को भी संबोधित करते हुए कहा कि हमारी माताएं बहने भी शिक्षित हैं, आज वे भी किसी से कम नही हैं उन्हें भी समाज के इस पुनीत कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहभागिता देनी चाहिए जिससे समाज का वास्तविक विस्तार हो सकेगा।

आगे डॉ माहला ने आगामी दिनों में दल्लीराजहरा में समाज के नेतृत्व में होने वाले युवा महोत्सव के विषयों को सभा मे रखा तथा युवाओं को बढ़ चढ़ कर उसमें सहभागिता देने व व्यवस्था और सुचारू संचालन में सहयोग देने की अपील की।

शक्ति दिवस महोत्सव में विशेष रूप से समाज के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र मसिया, विधायक इन्द्रशाह मंडावी, ब्लॉक अध्यक्ष नोहर सिंह धनगुन, जनपद उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी, बनवाली गोवार्य, संरक्षक अमेला जी, न्याय समिति अध्यक्ष भगत भुआर्य, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भुआर्य जी, जनपद सदस्य अतुल बाई, शेषराम नायक जी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU