CG Breaking : 300 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे प्राइमरी स्कूल में करंट,शिक्षकों की सूझबूझ से बच्चे सुरक्षित….पढ़े पूरी खबर

CG Breaking :

रमेश गुप्ता

CG Breaking :  छत्तीसगढ़ में एक स्कूल में करंट फैला , बच्चे सुरक्षित

 

CG Breaking :  दुर्ग !   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के तितुरडीह स्थित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को करंट फैल गया।
घटना के समय स्कूल में प्राइमरी के 300 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। करंट फैलने पर शिक्षकों ने सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल मैदान में बाहर निकाला।

Dhamtari naxal news : हत्या,मुठभेड़ आईडी लगाने समेत कई माओवादी घटनाओ में शामिल इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर अजय ने किया समर्पण
CG Breaking :  घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी बच्चे सुरक्षित है।

Related News