You are currently viewing CG BREAKING बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 116 उपभोक्ताओं की कटी बिजली 
CG BREAKING बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 116 उपभोक्ताओं की कटी बिजली 

CG BREAKING बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 116 उपभोक्ताओं की कटी बिजली 

रमेश गुप्ता

CG BREAKING दुर्ग, भिलाई के बकायेदारों पर हुई कार्रवाई, 144 बकायेदारों से वसूले 26 लाख 22 हजार रुपए

CG BREAKING भिलाई – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर के मार्गदर्शन में दुर्ग एवं भिलाई शहर में बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं पर एकदिवसीय अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एक ही दिन में 144 बकायेदार उपभोक्ताओं से 26 लाख 22 हजार रुपए की वसूली की गई। समझाइश के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 116 बकायेदारों की बिजली लाईन काट दी गई।

CG BREAKING उल्लेखनीय है दुर्ग सिटी सर्किल के अंतर्गत विभागीय संभाग दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पश्चिम में विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली के लिए सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाईन स्टाफ की 15 टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया।

CG BREAKING इस अभियान के दौरान दुर्ग शहर संभाग में 74 बकायेदार उपभोक्ताओं से 08 लाख 61 हजार रुपए की वसूली की गई एवं बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 40 बकायेदारों की विद्युत लाईन काट दी गई। कार्रवाई के दौरान भिलाई पूर्व संभाग के अंतर्गत 45 बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाईन काटी गई एवं 40 बकायेदार उपभोक्ताओं से 06 लाख 71 हजार रुपए की वसूली की गई।

CG BREAKING इसी कड़ी में भिलाई पश्चिम संभाग के 30 बकायेदार उपभोक्ताओं से 10 लाख 90 हजार रुपए की वसूली की गई एवं नोटिस देने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 31 बकायेदारों की बिजली लाईन काट दी गई।

CG BREAKING दुर्ग शहरवृत्त के अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैरघरेलू एवं औद्योगिक कनेक्षनों के बकायेदारों के साथ ही घरेलू श्रेणी के बकायेदारों से बकाया वसूली एवं विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है।

ठाकुर ने बताया कि बिजली बिल देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ठ कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं अप्रिय विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि नियत समय पर बिजली बिल जमा कर शासन द्वारा हॉफ बिजली बिल योजना के तहत बिजली बिल में दी जा रही छूट का भी लाभ उठावें।

Leave a Reply