You are currently viewing Bhilai Latest News उधारी में समोसा ना देने पर महिला के ऊपर डाल दिया गरम तेल
Bhilai Latest News उधारी में समोसा ना देने पर महिला के ऊपर डाल दिया गरम तेल

Bhilai Latest News उधारी में समोसा ना देने पर महिला के ऊपर डाल दिया गरम तेल

रमेश गुप्ता 

Bhilai Latest News आरोपी पहुंचा न्यायिक रिमाण्ड पर जेल

Bhilai Latest News भिलाई.. उधारी में समोसा मांगने व पूर्व में उधारी मांगने की बात को लेकर हुआ विवाद आरोपी ने महिला के ऊपर गरम तेल को उडेल कर फरार हो गया जिसे पद्मनाभपुर पुलिस ने धारा 294, 506,324,326ए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया !

Bhilai Latest News नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वेंकर ने बताया कि श्रीमती ललिता साहू पति स्व० सोहन साहू उम्र 40 साल निवासी न्यू आदर्श नगर के ऊपर आरोपी मोहम्मद इरफान उर्फ राजा द्वारा उधारी में समोसा मांगने व पूर्व में उधारी की रकम को मांगने की बात को लेकर मां बहन की अश्लील गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए कडाही में रखे गरम तेल को उडेल दिया !

Bhilai Latest News  महिला के साथ हुये घटना क्रम को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव मार्गदर्शन में एवं चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर राजीव तिवारी के द्वारा तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये आरोपी मोहम्मद इरफान उर्फ राजा निवासी कुदंरापारा पदमनाभपुर को चंद घण्टों में ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Leave a Reply