CG Breaking पुलिसकर्मियों के हाथों पिता की बेरहमी से पिटाई देखकर व्यथित पुत्र के चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक को नोटिस

CG Breaking

CG Breaking छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

CG Breaking नयी दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिसकर्मियों के हाथों पिता की बेरहमी से पिटाई देखकर व्यथित पुत्र के चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिए जाने के मामले में गुरुवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया।

आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट में जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई का विवरण तथा पीड़ित परिवार को कोई राहत दी गयी है तो उसकी विस्तृत जानकारी भी शामिल होनी चाहिए।

CG Breaking आयोग ने कहा कि मीडिया में आयी घटना की रिपोर्ट अगर सच है, तो यह पीड़ितों के जीवन एवं सम्मान के अधिकार का उल्लंघन है और पुलिस कर्मियों के स्पष्ट असंवेदनशील तथा अमानवीय दृष्टिकोण को उजागर करता है।

CG Breaking आयोग ने छत्तीसगढ़ में अपने विशेष दूत उमेश कुमार शर्मा को संबंधित पुलिस स्टेशन का दौरा करने के लिए भी कहा है। आयोग ने कहा कि उनकी रिपोर्ट दो महीने के भीतर आने की उम्मीद है।

CG Breaking गौरतलब है कि गत सोमवार को बिलासपुर जिले के बिल्हा में युवक हरिशचंद्र गेंदले की मोटरसाइकिल महिलाओं के समूह से टकरा गयी थी जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी। पुलिस उसकी तलाश में घर गयी थी। घर में नहीं मिलने पर पुलिस उसके पिता को थाने ले गयी।

CG Breaking युवक जब थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों द्वारा अपने पिता को बुरी तरह पिटते देखा जिससे व्यथित होकर वह बिल्हा रेलवे स्टेशन पहुंचा और चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU