CG BOARD: माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाईन.. दूर करेगा स्टूडेंटस का तनाव

CG BOARD

बोर्ड परीक्षा के परिणामों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के तनाव को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक विशेष हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है।

 

हेल्पलाइन का उद्देश्य

परीक्षा परिणाम से जुड़ी चिंताओं का समाधान

विषय विशेषज्ञों से कैरियर मार्गदर्शन

पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) और पुनर्गणना (Rechecking)प्रक्रिया की जानकारी

मनोवैज्ञानिक सहायता (तनाव प्रबंधन)

 

कैसे लें सहायता?

टोल-फ्री नंबर: 1800 233 4363 पर कॉल करें

समन्वयक प्रदीप कुमार साहू ने बताया हेल्पलाइन दो पालियों में सुबह 10: 30 से 01 :30 तक एवं दोपहर 02:00 बजे से 05:09 तक संचालित की जा रही है. प्रथम दिवस में मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, कैरीयर काउंसलर, अरूणा जैन एवं मण्डल के सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह उपस्थित रहे.