CG Balodabazar : कोतवाली थाना मे तीजा पर्व पर महिला पुलिस कर्मियों को उपहार देकर हुआ सम्मान

CG Balodabazar : कोतवाली थाना मे तीजा पर्व पर महिला पुलिस कर्मियों को उपहार देकर हुआ सम्मान

बलौदाबाजार हेमन्त मिश्रा

CG Balodabazar : छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश मे हरि तालिका तीज पर्व की धुम मची है महिलाये निर्जला उपवास कर भगवान शंकर से सदा सुहागन रहने की कामना करते हुए आराधना कर रही है वही पुलिस विभाग मे कार्यरत महिला पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य

Also read  : Crime Big News : पिता की क्रूरता, लाशें देख रोता रहा मासूम…चाचा-चाची बचा लो… और फिर अचानक……

निर्वहन मे जुटी है ऐसे मे उनके अंदर मायके न जा पाने का मलाल भी है जिसे कोतवाली थाना प्रभारी यदुमणी सिदार सहित स्टाफ ने दुर किया और थाना मे पदस्थ महिला पुलिस कर्मियों का उपहार देकर सम्मान किया और तीज पर्व की बधाई दी.

थाना प्रभारी यदुमणी सिदार ने बताया कि पुलिस जनसेवा करने के साथ-साथ पुलिस विभाग अपने कर्मियों के सामाजिक और पारंपरिक विषयों के प्रति पूरी गंभीरता दिखा रहा है।इसी क्रम मे आज अनौपचारिक रूप से यह आयोजन किया।

Also read  :https://jandhara24.com/news/113089/mohan-markam-returned-from-delhi-aicc-meeting-gave-this-information-about-the-meeting/

महिला पुलिस कर्मियों को अधिकांश त्यौहार ड्यूटी के बीच ही मनाने पड़ते हैं। ऐसे में पर्व को लेकर टीस ना रहे और अपनेपन का भाव जागृत हो इस दृष्टिकोण से यह कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कोतवाली की महिला पुलिस कर्मियों

को पूजन सामग्री के साथ मिष्ठान और परंपरागत उपहार प्रदान करने के साथ उनके एवं परिवार के कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर महिला प्रधान आरक्षक पिंकी कुर्रे, गंगोत्री धुव, स्वाति साहू, अनुपा कैवर्त सहित सब इंसपेक्टर धनेश

शर्मा, एएसआई मानिक बंजारे मेघनाथ बंजारे, प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला अमोल कंवर, सुखसागर मरावी, बलराम निराला सहित कोतवाली स्टाफ मौजुद था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU