कोरबा: दीपका थाना चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। ट्रेलर की चपेट में आने से बहादुर सिंह नामक युवक की घटना स्थल पर ही जान चली गई। वह चैतमा गोपालपुर का निवासी था और एक निजी मोटर मालिक के यहां ड्राइवर के रूप में काम करता था।
घटना के अनुसार, ट्रेलर क्रमांक CG12 BH 8197 ने बहादुर सिंह को अपनी चपेट में लेकर मोटरसाइकिल समेत करीब 20-25 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिससे पुलिस की कार्रवाई में मुश्किलें आ रही हैं।
दीपका थाना चौक जो हरदी बाजार, बिलासपुर, कटघोरा और कोरबा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, हमेशा व्यस्त रहता है। इस कारण यहां जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। यह चौक अति व्यस्त मार्ग होने के कारण अक्सर हादसों का शिकार बनता है।
स्थानीय लोग और क्षेत्रीय जनता ने SECL प्रबंधन से मांग की है कि भारी वाहनों के लिए एक अलग मार्ग की व्यवस्था की जाए, ताकि कोयला परिवहन में भी दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके। साथ ही, इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।