:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया: जल संसाधन विभाग के जिम्मेदारो के देख रेख में बने पुलिया के
ऊपर सीसी सड़क अब धस गई है. विभाग ने अपनी करतूतों को छुपाने के लिए
उस पर मिट्टी डलवा दिया जो अब कीचड़ नुमा खेत जैसा हो गया.
जो राहगीरों के लिए मुसीबत और खतरा बन हुआ है.

आपको बता दे कि सोनहत से रजौली मार्ग के घुटरापारा के पास जल संसाधन विभाग की देख रेख में नहर पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया था
इस पुलिया के ऊपर से रोजाना सैकड़ो हजारों वाहन गुजरते है।
गुनवत्ताहीन निर्माण कार्य की पहली बरसात ने पोल खोल कर रखा दी है पुलिया के ऊपर बनी सीसी सड़क इस कदर धस गई
की मानो विभाग रोड पर भी नहर नाली का बेडा उठा रखा है.

विभाग ने अपनी करतूतों को छुपाने के लिए मिट्टी डलवा दिया जो अब कीचड़ नुमा खेत जैसा हो गया
जो राहगीरों के लिए मुसीबत और खतरा बना हुआ है । जान हथेली में रख लोग पार हो रहे है।
दोनों ओर गहरा खाई है रेलिंग तक विभाग ने बनवाना उचित नही समझा और लोगो की जान के साँथ खेलवाड़ कर रहा है।

कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विभागीय जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है। खबर के बाद अधिकारियों का क्या रुख होगा देखने वाली बात होगी।