:राजेश खन्ना:
मुंगेली। पुलिस ने हत्या और लूट का मामला सुलझा लिया है. हत्याकांड में शामिल आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा व एसडीओपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस ने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया.
मामला
10 सितंबर 2025 को रात 9 बजे ग्राम दाबो रोड किनारे 18 वर्षीय हेमचंद साहू और हेमप्रसाद साहू बैठे थे। तभी अज्ञात लोगों ने हेमप्रसाद साहू पर लोहे के पाइप से हमला कर हत्या कर दी और मोबाइल व मोटरसाइकिल लूटकर भाग गए।

साजिश का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि तरवरपुर सोसायटी के प्रबंधक नेतराम साहू ने पुराने विवाद और नौकरी से जुड़ी रंजिश में हेमप्रसाद उर्फ पप्पू को रास्ते से हटाने के लिए 50 हजार रुपये देकर सुपारी दी थी।
गिरफ्तारी
गहन जांच, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने नेतराम साहू (43), सुनील साहू (20), शुभम पाल (18), गौकरण साहू (20) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
जप्त सामग्री
– 2 लोहे के पाइप
– मृतक का मोबाइल
– प्रार्थी की मोटरसाइकिल
– घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
– बोलेरो वाहन
पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना फास्टरपुर, साइबर सेल और विशेष टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।