रायपुर: महतारी वंदन योजना में फर्जी भुगतान के आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में सिने तारिका सनी लियोन के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भुगतान लेने का मामला सामने आने के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने इसे “सुनियोजित भ्रष्टाचार” करार देते हुए कहा है कि इस योजना में हर महीने करोड़ों रुपये फर्जी लाभार्थियों के नाम पर निकाले जा रहे हैं।
बस्तर जिले के तालूर गांव में वीरेंद्र कुमार जोशी नामक व्यक्ति ने सनी लियोन के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर पिछले 10 महीनों से हर माह ₹1,000 अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया था। मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक और जिला कार्यक्रम अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की।
कांग्रेस ने इस मामले को महज “बर्फ की चोटी” बताया है और आरोप लगाया है कि राज्य में लाखों फर्जी महिलाओं के नाम पर हर महीने लगभग 450 करोड़ रुपये का गबन हो रहा है। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, “सरकार ने 70 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभार्थी घोषित किया है, लेकिन उनमें से केवल 25 लाख महिलाओं के खाते में पैसे जा रहे हैं, जबकि बाकी 45 लाख महिलाओं के नाम पर फर्जी भुगतान हो रहा है।”
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कई महिलाओं को अपात्र घोषित कर सूची से हटा दिया गया है, जिससे वे आर्थिक रूप से परेशान हो गई हैं। वहीं, उन्होंने इस पूरे घोटाले की सीबीआई और ईडी जांच की मांग की है।
सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने बताया कि अब तक 15,000 से अधिक फर्जी आवेदनों को रद्द किया जा चुका है और इस मामले में सुधार के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।