base camps अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों से 10,000 तीर्थयात्री रवाना

base camps
base camps
base camps अमरनाथ यात्रा नुनवान और बालटाल से शुरू

base camps अमरनाथ यात्रा नुनवान और बालटाल से शुरू

base camps श्रीनगर। base camps पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए गुरुवार सुबह तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए।

base camps शिविरों से रवाना हुए विभिन्न काफिलों में कम से कम 10,000 श्रद्धालु शामिल हैं।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद वार्षिक अमरनाथ यात्रा आज सुबह नुनवान और बालटाल से शुरू हुई।

also read : 30 Jun, Pregnancy में भी बरकरार Sonam का स्वैग, मैटरनिटी फैशन में सबको छोड़ा पीछे…देखिये फोटोस

गंदेरवाल से एक अधिकारी ने बताया, दर्शनार्थियों का एक काफिला दर्शन के लिए सुबह लगभग 11 बजे मंदिर की ओर जाने वाले सबसे छोटे मार्ग बालटाल से होकर रवाना हुआ। इसमें अधिकतम 6,823 श्रद्धालु थे, जिनमें 1,293 महिलाएं, 48 बच्चे और 98 साधू थे।

उन्होंने कहा कि 43 दिवसीय इस वार्षिक यात्रा के लिए लगभग 2,750 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले के पहलगाम में नुनवान base camps से रवाना हुए। उपायुक्त परयुष सिंगला ने base camps से 2,750 तीर्थयात्रियाें के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई।

श्री सिंगला ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘प्रयास यह है कि तीर्थयात्री सुरक्षित महसूस करें और शांतिपूर्वक तीर्थ यात्रा करें।’

https://jandhara24.com/news/103806/minister-kawasi-lakhma-who-went-on-an-assembly-tour/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU