Cabinet Minister : कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत द्वारा 100 से भी ज्यादा हितग्राहियों को वितरण किया सहायता राशि

Cabinet Minister :

Cabinet Minister मंत्री भगत ने ग्रामीणों की मांग पर बंशीपुर-राताखाड़ होते हुए दमगड़ा सड़क, सहित मुख्य मार्ग से अंदरूनी क्षेत्र तक आवागमन हेतु सड़क मार्ग स्वीकृति पर दिए आवश्यक निर्देश!

Cabinet Minister अम्बिकापुर !   खाद्य एवं संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत लगातार भ्रमण कर शासन की योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने सीतापुर विकासखंड का भ्रमण कर विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक सुनिश्चित करते हुए अनुदान राशि के चेक का वितरण किया।

सीतापुर विकासखंड में मंत्री भगत ने श्रम विभाग के अंतर्गत दिव्यांग सहायता योजना की हितग्राही पिंकी हेतु उनके अभिभावक परशुराम तिर्की को 1 लाख रुपये की राशि का चेक सौंपा। इसी तरह घरेलू कामगार योजना और प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 16 पात्र हितग्राहियों को 3 लाख 20 हज़ार रुपये राशि का चेक अनुदान प्रदय किया गया। इस दौरान श्री भगत ने स्वेच्छानुदान से 20 हितग्राहियों को 1 लाख 25 हज़ार का अनुदान प्रदाय किया।

इसके बाद मंत्री  भगत ने विकासखंड बतौली में भी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को राशि चेक वितरण किये। उन्होंने असंगठित कर्मकार दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत हितग्राही शांति दास को एक लाख रुपये का चेक वितरित किया।

इस अवसर पर घरेलू महिला कामगार योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को 3 लाख 20 हज़ार रुपये राशि चेक सहित स्वेच्छा अनुदान से 52 हितग्राहियो को 4 लाख 90 हज़ार रुपये की राशि चेक के माध्यम से वितरित किया गया। इस तरह कुल 106 हितग्राहियों को 14 लाख 55 हज़ार रुपये की राशि चेक के माध्यम से वितरित की गई।

अपने भ्रमण के दौरान मंत्री  भगत ने ग्रामीणों से सीधे मुलाकात की और उनसे संवाद कर उनकी मांगों और आवश्यकताओं से अवगत हुए। इस दौरान विकासखंड सीतापुर के ग्रामीणों ने बंशीपुर से राताखांड होते हुए दमगड़ा मुख्य मार्ग और मुख्यमार्ग से अंदरूनी क्षेत्रों तक आवागमन हेतु सड़क मार्ग निर्माण की मांग की। जिसे स्वीकृति देते हुए पूरा करने मंत्री  भगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Surguja Police : स्कूली बसो का निरीक्षण कर चालक परिचालको को दी गई समझाईस, देखिये Video

बंशीपुर से राताखांड होते हुए दमगड़ा मुख्य मार्ग की लंबाई लगभग 5 किमी और मुख्य मार्ग से अंदरूनी क्षेत्रों तक मार्ग की लंबाई पुल-पुलियों सहित 3 किमी अनुमानित हैं। सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में बेहद सुविधा मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU