Cabinet meeting 6 सिंतबर की केबिनेट बैठक पर रहेंगी कर्मचारियों की निगाहें

Cabinet meeting

केबिनेट मंत्री वा सरकार प्रवक्ता के आश्वासन पर किया हड़ताल स्थगित

Cabinet meeting
Cabinet meeting 6 सिंतबर की केबिनेट बैठक पर रहेंगी कर्मचारियों की निगाहें

Cabinet meeting बीजापुर ! कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बीजापुर के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि 22 अगस्त से डी ए वा एच आर की मॉंग को लेकर चली आ रही अनिश्चित कालीन हड़ताल सरकार के केबिनेट मंत्री वा प्रवक्ता  रवीन्द्र चौबे  के आश्वासन के बाद फिल्हाल स्थगित कर दी गई है हड़ताल अभी समात नही हुआ है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Cabinet meeting  चौबे जी ने आश्वासन दिया है कि आपकी माँगों पर शासन गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है।उन्होंने प्रेस वार्ता मे बताया कि अधिकाँश माँगों पर सहमति बन गई है । राज्योत्सव या दीवाली पर छः प्रतिशत डीए,साथ ही डी ए की एरीयर्श राशि जीपी एफ मे जमा की जावेगी वा एच आर हेतु कमेटी का गठन किया जावेगा के आधार पर हड़ताल स्थगित की गई है।

समय-समय पर फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी सरकार से वार्ता करते रहेंगे।वादा पूरा नही होने की स्थिति मे कभी भी हड़ताल किया जा सकता है।

Cabinet meeting बहरहाल बीजापुर जिले के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारीयों के डी राय,जाकिर खान,महेश शेट्टी,लोकेश रेड्डी,गनपत गुरला,श्री निवास मरकेला,वीरा राजा बाबु,फारूख शेख,मनोज कड़मुल,यामिनी बंजारे,रेशमा ,गोड्डे,संगीता,उप्पल,

Cabinet meeting
Cabinet meeting 6 सिंतबर की केबिनेट बैठक पर रहेंगी कर्मचारियों की निगाहें

koriya news today : महिला के साथ जबरन बलात्कार करने वाला आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार, जेल दाखिल

Cabinet meeting रागिनी देवांगन,ए सुधाकर ,राजेन्द बलेन्द्र,अरविंद कोर्राम,के आर कश्यप,शंकर लाल कतलाम,बेमर सिंह नाग,रवीन्द्र झाड़ी,अनिल झाड़ी,रमेश मढ़ी,राजेन्द्र बुरका,कमल सिंह कोर्राम ,मोहन सिंह,वेंकट राजू ,कैलाश रामटेके आदि ने आंदोलन मे समर्थन देने के लिए समस्त राजनीतिक दलों भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी,भारतीय जनता पार्टी,जनता जोगी काँग्रेस,बहुजन समाज पार्टी सहित विशेषकर प्रिन्ट मीडिया वा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आभार क्यक्त किया है जिसने हमारी माँगों को शासन प्रशासन तक पहूँचाने का कार्य किया।अब देखना ये है कि 6 सिंतबर के केबिनेट बैठक मे शासन -प्रशासन दिये गये आश्वासन के अनुरुप निर्णय होता है या नही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU