You are currently viewing future : मेघा अग्रवाल के सीए पास होने पर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए लगा बधाई देने वालों की तांता
future : मेघा अग्रवाल के सीए पास होने पर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए लगा बधाई देने वालों की तांता

future : मेघा अग्रवाल के सीए पास होने पर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए लगा बधाई देने वालों की तांता

future : बधाई देने लोगों का तांता

future : सक्ती। नगर की मेधावी छात्रा मेघा अग्रवाल के सीए पास होने पर कन्या का सम्मान करने के लिए नगर के गणमान्य नागरिक एवं मोहल्ले वासी मेघा अग्रवाल के निवास पर पहुंचे।

future : नगर की होनहार छात्रा मेघा अग्रवाल के सीए पास करने को लेकर वार्ड वासियों द्वारा छात्रा का सम्मान किया गया वही छात्रा मेघा को बधाई देने वाले उनके घर पहुंचने लगे।

फर्म प्रकाश इंजीयरिंग के संचालक प्रकाश अग्रवाल की सुपुत्री कु मेघा अग्रवाल ने सी ए बनने पर अपने सम्मान के पलों में बताया और आगे समाज सेवा को भी अपना ध्येय कहा।

future : इस सफलता के बाद अपने घर लौटने पर प्रकाश निवास में मेघा को बधाई देने लोगों का तांता लगा रहा तो वहीं आचार्य राजेंद्र शर्मा ने स्वस्ति वाचन के साथ मेघा के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि बड़े गर्व की बात है कि आज के दौर में हर क्षेत्र में महिलाएं आगे हैं और जिस घर में महिलाएं शिक्षित होती है !

उस घर के कन्याएं भी शिक्षित होती हैं अगर कोई कन्या अच्छे पद एवं अच्छे पढ़ाई में अग्रणी रहती है उनका सम्मान करना चाहिए ताकि कन्याओं में आत्म सम्मान बड़े और वहां समाज में अपनी अच्छी सेवा दे और नारी शिक्षित होती है तो पूरा घर शिक्षित होता है।

also read : School : स्कूल के कमजोर बच्चों को चिन्हांकित कर शिक्षा के प्रति लगन के लिए विशेष प्रयास करने की जरुरत : कलेक्टर

इस बधाई व सम्मान के क्षणों में मेघा के परिजनों के साथ कालोनी निवासी आचार्य राजेंद्र शर्मा पंकज महाराज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल , नरेश रीना गेवाडिन, नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव,अमर अग्रवाल शिव अग्रवाल संजय अग्रवाल मालखरौदा के पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीत अजगले, अशोक अग्रवाल, सुभाष सूरजभान सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं समाज सेवी पारिवारिक मित्र उपस्थित होकर मेघा को बधाईयां दी।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Reply