Budget: छत्तीसगढ के विकास को गति देने वाला बजट: रेणुका सिंह

छत्तीसगढ के विकास को गति देने वाला बजट: रेणुका सिंह
  • विष्णुदेव सरकार का दूसरा बजट हुआ पेश।
  • वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 100 पृष्ठों में हाथ से लिखा ऐतिहासिक बजट किया पेश।
  • मेट्रो के लिए सर्वे, आवास योजना के लिए बंपर बजट, कर्मचारियों का डीए बढ़ाया।

एमसीबी। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अपना दूसरा और राज्य का 25वां बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 100 पृष्ठों में हाथ से लिखा ऐतिहासिक बजट पेश किया। छत्तीसगढ़ के बजट पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विधायक रेणुका ने कहा यह छत्तीसगढ के विकास को गति देने वाला बजट है। अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

जानें बजट में किसको क्या मिला
छत्तीसगढ़ के बजट में होम स्टे पॉलिसी के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती, नगरीय विकास के लिये 750 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

दिव्यागों के लिये विशेष स्कूल के लिये पांच करोड़।
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में दिव्यागों के लिये विशेष स्कूलों के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। महिलाओं के विकास पर फोकस करते हुए आठ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिये 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान और पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाया गया है।

Related News

महतारी वंदन योजना के लिये 5500 करोड़ का प्रावधान।
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में महतारी वंदन योजना के लिये 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। खाद सुरक्षा के लिये 5336 करोड़ रुपये का प्रावधान, रायपुर में आईवीएफ के लिये मेकाहारा रायपुर में हाईटेक मशीनें लगाई जाएंगी। मेकाहारा में एआरटी की स्थापना होगी। वहीं एनएचएम के लिये 1850 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान।
बजट में भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान है, दलहन-तिलहन को एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया गया है। दलहन-तिलहन खरीदी के लिये 80 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान, एकीकृत बगवानी के लिये 150 करोड़ रुपये का प्रावधान। गन्ना किसानों के लिये बोनस के लिये 60 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

प्रदेश में अटल सिंचाई योजना लागू होगी।
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में प्रदेश में अटल सिंचाई योजना लागू होगी, अटल सिंचाई योजना के लिये पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बस्तर में शिक्षा को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। तेंदूपत्ता की 5500 प्रति मानक बोरा दर से खरीदी होगी।

बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़ रुपये।
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विद्युतीकरण के लिये 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान और बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।

पीएम कुसुम योजना को लेकर 362 करोड़ रुपये का प्रावधान।
बजट 2025 में पीएम कुसुम योजना को लेकर 362 करोड़ रुपये का प्रावधान, पीएम सूर्य घर योजना के लिये 200 करोड़ रुपये का प्रावधान, पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जायेगा। नवीन पुलिस थाना के लिये बजट का प्रावधान और अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला किया गया है।

पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार।
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया। प्रदेश में एनएसजी की तर्ज पर एसएजी बनेगा, सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जायेगा। अप्रैल से मिलेगा डीए का लाभ। बजट 2025 में छत्तीसगढ़ में पेंशन फंड बढ़ेगा, बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा, पेंशन फंड के लिये 456 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ का व्यय 1.38 लाख करोड़, नैनो यूरिया और डीएपी को होगा गठन, डेयरी विकास के लिये 90 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपये सस्ता, पेट्रोल के वैट में एक रुपये की होगी कमी।

Related News