दुर्जन सिंह
Bastar MP : समस्याओ को लेकर बीटीओए अध्यक्ष व सचिव ने बस्तर सांसद को सौंपा 6 सूत्रीय मांग पत्र
Bastar MP : बचेली– बैलाडिला ट्क ऑनर्स एसोसिएशन बीटीओए के पदाधिकारियो ने अपने बचेली दौरे पर पहुॅचे बस्तर सांसद महेश कश्यप से गेस्ट हाउस में मुलाकात कर अपनी संस्था के समस्याओ को लेकर मांग पत्र सौपा गया। बीटीओए अध्यक्ष तरूण प्रकाश सोनी व सचिव मनोज सिंह ने बताया कि 6 सूत्रीय मांग पत्र संसद महेश कश्यप एवं चैतराम अटामी को दिया गया है।
हमारी संस्था में एक हजार स्थानीय सदस्य है जिनकी 1512 ट्क संचालित हो रही है जिसमे एनएमडीसी को लौह अयस्क हमारी संस्था बीटीओ के माध्यम से किया जाता है। जिसके परिवहन हेतु विभिन्न प्रकार के समस्याओ से हमारें सस्था को जूझना पड़ रहा है। हमने मंाग की है कि एनएमडीसी किंरदुल व बचेली से जिन भी कंपनी को लौह अयस्क दिया जाता है उसका प्रतिशत 40 प्रतिशत परिवहन हमारी संस्था बीटीओए के माध्यम किया जाये।
Bastar MP : बचेली एनएमडीसी संड़क मार्ग से डीआरसीएलओ लौह अयस्क का परिवहन प्रारंभ करवाने, जेएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा किंरदुल से रेल मार्गो द्वारा लौह अयस्क का परिवहन किया जा रहा है, जिसमे 40 प्रतिशत सड़क मार्ग से परिवहन करने का कष्ट करे जिससे स्थानीय लोगो केा रोजगार मिल सके। मुख्य मार्ग से एनएमडीसी बचेली लोडिंग प्वाइंट तक तक सड़क जर्जर हो चुकी है, जिससे हमारे सदस्यो को गाड़ियो को नुकसान सहना पड़ रहा है आरसीसी रोड़ बनाया जाये।
किंरदुल बचेली में हमारी संस्था की 1512 गाड़ियो के लिए पार्किंग स्थल नही होने के कारण गाड़ियो को सड़क के किनारे खड़ी करने के लिए विवश है, पार्किंग की व्यवस्था की जाये। फोरस्ट टीपी को पूर्व की भांति ट्क लोडिंग के लिए उपलब्ध कराने के िलए वन विभाग केा अवगत कराया गया है, जिसका निदान करने किया जाये।
Bastar MP : इस दौरान बीटीओए अध्यक्ष तरूण प्रकाश सोनी, सचिव मनोज सिंह, उपाध्यक्ष मनोज साहा, अविनााश कर्माकर, मनोज गुप्ता, मनीष नायक, लक्ष्मण कुमार, बिपलव मलिक एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्यो की मौजूदगी रही।