BSP : बीएसपी के गड्ढे बने राहगीरों के लिए परेशानी का केंद्र

BSP :

BSP : बीएसपी के गड्ढे बने राहगीरों के लिए परेशानी का केंद्र

BSP : दल्ली राजहरा – सड़कों के बीच में यह किनारे गड्ढे खोदकर उसे अपने हाल में छोड़ देना ठेकेदारों के लिए आम बात हो गई है नगर में हॉस्पिटल सेक्टर के कालेज जाने वाले रोड में इसी तरह बीएसपी द्वारा सड़क किनारे खाई में गड्ढे खोदकर खुला छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने वाले लोगों व आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है !

BSP : मिली जानकारी के अनुसार नगर के एकमात्र सरकारी कॉलेज नेमीचंद जैन महाविद्यालय जाने वाले रोड के एक ओर बीएसपी द्वारा बड़ी पाइप डालने के लिए लंबी खाई नुमा गड्ढा खोदकर खुला छोड़ दिया गया है।

बारिश के बाद इस नाली नुमा गड्ढे में बारिश का पूरा पानी भर गया है जिसे लेकर आने जाने वाले लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है जबकि इस रोड के किनारे ही एसडीएम सीएसपी मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैसे सरकारी अफसरों को बीएसपी द्वारा रिहायशी मकान दिया गया है।

BSP : बड़े अफसर इसी मकान में निवासरत है इसके बावजूद सड़क किनारे पाने वाले गड्ढे का खुला पड़ा रहना समझ से परे है रोड से प्रतिदिन हजारों विद्यार्थी कॉलेज पढ़ने आते जाते हैं वही सीआईएसफ बैरक से कई जीप ट्रक आते जाते रहते हैं लेकिन सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे से कीचड़ फैलने से काफी परेशानी हो रही है !

सड़कों के किनारे बने गड्ढे में कीचड़ फैलने से काफी परेशानी बढ़ गई है इन गड्ढों में काफी दिनों से पानी भरे रहने से उसमें मच्छर के पैदा होने की आशंका बढ़ गई है जिससे आसपास बसी मोहल्लों में मलेरिया फैलने का खतरा पैदा हो गया है।

BSP : कॉलेज जाने जाने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे की वजह से सड़क में अचानक ट्रक टिप्पर जैसी बड़ी गाड़ी आने पर सड़क के किनारे होना काफी मुश्किल हो गया है !

उक्त सभी परेशानियों को देखते हुए कालेज के विद्यार्थियों ने सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढों को मुरूम मिट्टी डालकर शीघ्र पाटने की मांग की है !

वर्जन

also read : Shivpuran story : पं. प्रदीप मिश्रा पहुंचे भाटापारा,अशोक सुंदरी शिवपुराण कथा कल से होगी प्रारंभ

BSP : बीएसपी महाप्रबंधक समीर स्वरूप से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि आपके द्वारा संज्ञान में आया है जल से जल एक गड्ढे को संज्ञान लेकर भराया जाएगा

पार्षद स्वप्निल तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा भी बार-बार टाउनशिप के महाप्रबंधक वीके श्रीवास्तव जी को अवगत कराया गया कि गड्ढा होने से कुछ अप्रिय घटना घट सकती है आसपास के छोटे बच्चे वहां पानी में डूब सकते हैं इसके बाद भी उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई पहल नहीं किया जा रहा है !

कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है जोकि सरासर टाउनशिप वासियों के साथ अन्याय है और इसके बाद कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी टाउनशिप बीएसपी प्रबंधन की होगी !

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU