(BSP MLA) बसपा विधायक ने तालब में राखड़ डपिंग मामले को लेकर शासन प्रशासन पर साधा निशाना

(BSP MLA)

(BSP MLA) चंद रुपए के लालच में  राखड़ का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी

(BSP MLA) सक्ती ! पर्यावरण विभाग को दी गलत जानकारी पैठू तालब को पैठू गड्ढा बताकर अवैध रूप से राखड़ डंपिंग का अनुमति लिया गया .

https://fb.watch/hTQYGFwNwX/?mibextid=RUbZ1f
(BSP MLA) बता दें कि यह मामला सक्ति जिले के भातमाहुल का है जो की पंचायत प्रस्ताव करके 2005 और 2013, में पैटू तलाब में गहरीकरण कार्य किया गया था जिसकी स्वीकृति राशि 6 लाख है जिसमे 600 मजदूरों ने 90 दिन तक काम किया गया है लेकिन इसी तालाब में राखड़ पाटने का कार्य किया जा रहा जहां ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच मिलीभगत कर अवैध लाभ कमाने ट्रांसपोर्टर से मिलकर गांव के तालाब का पानी खाली कराकर तालाब में हजारो टन राखड़ का डंपिंग कराया जा रहा था !

(BSP MLA)  वही इस पूरे मामले में बसपा विधायक केशव चंद्रा ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर कर किसके संरक्षण में चल रहा शक्ति जिले में राखड़ डंपिंग का खेल , वही शासन प्रशासन गंभीर नही जिले में राखड़ का अवैध कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है राखड़ के सौदागर लगातार क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से संपर्क बनकार गांव के तालाब के पानी को खाली कर चंद रुपए के लालच मे राखड़ डाल रहे है राखड़ का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है !

(Bhilai Breaking) सटोरियों के अडडे पर रेड : कई गिरफ्तार सट्टा पट्टी सहित नगद राशि जप्त… देखिए वीडियो

(BSP MLA)  वही ग्राम पंचायत भातमाहुल के पैठू तालब में मनरेगा के तहत काम कराया गया था पंचायत प्रस्ताव करके पर्यावरण विभाग को गलत जानकारी देकर अनुमति ली गई और राखड़ डंपिंग किया जा रहा था जब इस मामले में कलेक्टर एसडीएम से बात किया तो बंद करने की एवं कार्यवाही की बात की गई लेकीन राखड़ डपिंग के कार्य पर रोक नही लग रही जिससे यह पता चलता है की प्रशासन कितनी गहरी नींद में है !

(BSP MLA)  बता दे ग्राम पंचायत भातमाहुल में देखा जाए तो हर सरकारी कार्यो में बहुत ज्यादा भ्रस्ट पंचायत होगा जहां हर एक कार्यो में भ्रस्टाचार दिखाई देगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU