BSF shot down Pakistani drone : बीएसएफ ने बॉर्डर पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, अंदर भरे थे ड्रग्स, 10 दिनों में 6 ड्रोन ढेर
BSF shot down Pakistani drone : चंडीगढ़: बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स ने अमृतसर बॉर्डर के पास नशीले पदार्थों की खेप ले जा रहे एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. रविवार रात लगभग साढ़े 8 बजे बीएसएफ के जवानों को सरहद के समीप स्थित धनोई खुर्द गांव में ड्रोन की आवाज सुनाई दी.

https://jandhara24.com/news/160854/semester-pattern-will-not-be-applicable-in-ba-bcom-bsc-know-why/
BSF shot down Pakistani drone : ड्रिल कर रहे जवान फ़ौरन हरकत में आए और पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर फ़ौरन मार गिराया. बता दें कि, बीते 10 दिनों में बीएसएफ द्वारा मार गिराया गया यह छठा पाकिस्तानी ड्रोन है.
इसके बाद बीएसएफ ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया और खेतों से एक काले रंग का ड्रोन बरामद किया गया. इस ड्रोन में संदिग्ध नारकोटिक्स का 01 बैग था, जो तार से बंधा हुआ था और ड्रग्स की खेप ड्रोन के भीतर रखी हुई थी.अमृतसर के जिस धनोई खुर्द गांव से यह बरामद किया वह बॉर्डर से सटा हुआ है.
BSF shot down Pakistani drone
संदिग्ध नशीले पदार्थों की जो खेप बरामद हुई है उसका वजन करीब – 2.700 किलोग्राम है. इस प्रकार नशीले पदार्थों को भेजने की पाकिस्तान की एक और प्रयास को बीएसएफ के सतर्क जवानों ने विफल कर दिया.

बीएसएफ के DIG संजय गौड़ ने बताया है कि, ’27-28 मई की रात, बीएसएफ की टुकड़ी ने अमृतसर जिले के धनोई खुर्द गांव के नजदीक एक ड्रोन को ढेर कर गिराया. जवानों ने एक तस्कर को भी पकड़ लिया. मादक पदार्थ के 3 पैकेट बरामद किए गए हैं. बीएसएफ ने एक और जगह हेरोइन की खेप बरामद की है. तस्कर से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’