रायपुर: कैंसर पीड़ित, किडनी और लिवर ट्रान्सप्लांट मरीजों के उपचार ,
नेत्रहीनों की शिक्षा व मानवता की सेवा में तत्पर लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव
संस्था के ब्रोशर का विमोचन शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति समाज सेवी
राजेश अग्रवाल के द्वारा किया गया.

इस अवसर पर संस्था के जनसंपर्क अधिकारी पुष्पराज सिंह,भार्गव तारे,अनिल टोपे, संस्था के अध्यक्ष सुभाष राठी एवं संस्था परिवार के सदस्य के उपस्थिति भी मौजूद थे.
बता दें कि लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव संस्था जरूरत मंदों के मदद के लिए हमेशा आगे रही है। सहयोग राशि हेतु इस ब्रोशर का विमोचन कैंसर पीड़ित, किडनी और लिवर ट्रान्सप्लांट मरीजों को उपचार के लिए दी जाएगी। साथ ही नेत्रहीन बालिकाओं के की शिक्षा के लिए खर्च की जाएगी।

विगत दिनों भव्य कविसम्मेलन काव्योदय का आयोजन कर नेत्रहीन छात्र के बीएड की एडमिशन हेतु एवं जरूरतमंद बेरोजगारों को हाथ ठेलों का भी वितरण किया गया।
आने वाले समय में संस्था द्वारा एक भव्य कार्यक्रम लेने का मानस बना हैं। जिसकी तैयारिया चालू हो गई हैं