Bribe: पटवारी ने किसान से मांगी 20 हजार की रिश्वत.. एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को दबोचा

:रामनारायण गौतम:

सक्ती.  किसान से 20 हजार की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटवारी ने रिकार्ड दुरूस्त करने के नाम पर किसान से पैसे मांगे थे.

जिले के हसौद तहसील अंतर्गत ग्राम कैथा पटवारी पवन कुमार सिंह किसान से रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार करने के लिए 20 हजार की मांग की थी जिस पर किसान द्वारा इसकी शिकायत एंटी करप्शन में की गई एंटी करप्शन के द्वारा किसान के शिकायत पर अमल करते हुए.

यह भी पढ़ें:hit and run: राजधानी में रफ्तार का कहर.. तेज गति की कार ने 3 को मारी ठोकर.. 1 महिला की मौत

आज किसान के द्वारा 20 हजार पटवारी पवन कुमार सिंह को दिया गया जिस पर नगद रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने पटवारी पवन कुमार सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर आगे के कार्रवाई की जा रही है