Breast pain ब्रेस्ट में दर्द के साथ-साथ सूजन को भूलकर भी न करें इग्नोर

Breast pain

Breast pain ब्रेस्ट में दर्द के साथ-साथ सूजन को भूलकर भी न करें इग्नोर

Breast pain ब्रेस्ट में अगर किसी भी तरह की दिक्कत हो रही है तो उसे इग्नोर करना जानलेवा हो सकता है. आजकल की खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण लोगों को काफी ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर की समस्या हो रही है. ब्रेस्ट कैंसर के कारण हर साल लाखों महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ती है. रिपोर्च के मुताबिक भारत में हर 28 में से 1 महिला ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी का शिकार हैं. सबसे खतरनाक है कि इस घातक बीमारी का समय पर पता नहीं चल पाता है जिसके कारण जब स्थिति गंभीर हो जाती है तब इसका पता चलता है. ब्रेस्ट में दर्द और सूजन इस बीमारी के शुरुआती संकेत हो सकती है.

Breast pain  साइक्लिक और नॉन साइक्लिक दर्द क्या होता है

ब्रेस्ट में दर्द और सूजन कई कारणों से हो सकती हैं. ब्रेस्ट में दो तरह के दर्द होते हैं एक साइक्लिक और दूसरा नॉन साइक्लिक. साइक्लिक दर्द नॉर्मल और जनरल दर्द है जो पीरिड्स आने से पहले या पीरियड्स के दौरान होता है. नॉन साइक्लिक दर्द पीरियड्स के कारण नहीं होता बल्कि ब्रेस्ट की मांसपेशियों और टिश्यूज में होता है. इन दर्द को नजरअंदाज करना बेहद खतरनाक हो सकता है.

Breast pain  ब्रेस्ट में दर्द के दूसरे कारण

हार्मोनल इनबैलेंस
पीरियड्स के दौरान होने वाले बदलाव
ब्रेस्ट में गांठ
ब्रा की खराब फीटिंग के कारण भी दर्द होता है.
ब्रेस्ट में दर्द और सूजन को कम करने के टिप्स
साइक्लिक कारणों से ब्रेस्ट में दर्द है तो आप लाइफस्टाइल से जुड़े बदलाव करके इसे ठीक कर सकते हैं. आजकल ब्रेस्ट में गांठ कई कारण से हो रहे हैं. इसकी जांच तुरंत करवानी चाहिए ताकि आगे जाकर यह गंभीर रूप न ले ले. साइक्लिक दर्द कुछ दिनों के अंदर ठीक हो सकता है.

चाय या कॉफी ज्यादा न पिएं

 

Shri Shyam Phalgun Mahotsav Saraipali : सरायपाली में 20 मार्च को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर निकलेगी भव्य निशान यात्रा

बहुत ज्यादा फैटी फूड न खाएं
नमक खाने से बचे
किसी भी तरह के दवा खाने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU