Shri Shyam Phalgun Mahotsav Saraipali : सरायपाली में 20 मार्च को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर निकलेगी भव्य निशान यात्रा

Shri Shyam Phalgun Mahotsav Saraipali :

Shri Shyam Phalgun Mahotsav Saraipali :  देश के प्रसिद्ध गायक देंगे अपनी प्रस्तुति 

 

 

Shri Shyam Phalgun Mahotsav Saraipali :  सरायपाली !   सरायपाली के अर्जुण्डा धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में कल 20 मार्च को श्री श्यामबाबा के सम्मान में विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।इस भजन संध्या में देश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी । आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से लोग सुबह से ही पैदल झंडा लेकर निकलते है व सभी श्री दुर्गा मंदिर से सुबह निशान यात्रा अर्जुण्डा धाम के लिए निकलेगी ।

Shri Shyam Phalgun Mahotsav Saraipali : इस संबंध में इस संबंध में निवेदक व आयोजनकर्त्ता श्री श्याम सेवा समिति ने बताया कि कल 20 मार्च को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, इस अवसर पर 20 मार्च बुधवार सुबह 7:00 बजे से शहर के श्री दुर्गा मंदिर से भव्य निशान यात्रा प्रारंभ होगी,जो श्रीअर्जुनदाधाम स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर पहुंचेगी एवं इस यात्रा मार्ग में जहां जगह-जगह श्याम भक्तों द्वारा स्वागत किया जाएगा ।

Shri Shyam Phalgun Mahotsav Saraipali : उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 20 मार्च की सुबह निकलने वाली निशान यात्रा बसना से सुबह 3 बजे प्रारम्भ होगी और सरायपाली 7 बजे तक पहुंचेगी, रात्रि 7:00 बजे से श्री श्याम मंदिर परिसर में बाबा की ज्योत प्रज्वलित होगी, एवं बाबा श्याम का दरबार सजेगा एवं इस अवसर पर विशाल जागरण का कार्यक्रम भी रात्रि 7:30 से किया गया है, जिसमें गाजियाबाद के प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे एवं 20 मार्च की रात्रि आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण के रूप में बाबा का 56 भोग प्रसाद, मोर छड़ी की झाडा, भोग प्रसाद, बाबा का अलौकिक श्रृंगार, फूलों की होली,अखंड ज्योत, श्याम रसोई, फागुन धमाल प्रमुख होगा तथा पूरे आयोजन को लेकर जहां व्यापक रूप से तैयारी चल रही है तो वही श्री श्याम मंदिर में स्थापित बाबा श्याम के दरबार को भी आकर्षक फूलों से सुसज्जित किया जाएगा एवं शहर में भी श्याम प्रेमियों एवं धर्म प्रेमियों में फागुन श्याम फागुन महोत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है तथा इस अवसर पर जहां लोग अपने घरों में भी बाबा के निशान लगाते हैं तो वहीं खाटू श्याम की महिमा अपरंपार है तथा पूरे देश भर में इस दिन विशेष रूप से आयोजन होंगे !

Holi Milan Celebration by Durga Vahini Saraipali सरायपाली दुर्गा वाहिनी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन

सरायपाली बसना के अंचल के लोग फागुन एकादशी में भटली धाम भटली जाते थे और कुछ लोग खाटू धाम खाटू राजस्थान जाते थे लेकिन अब सरायपाली में बाबा जी का मंदिर बनने एवम प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद में आप अधिकतर लोग यहीं पर सम्मिलित होते हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU