:अनूप वर्मा:
चारामा: ग्राम पंचायत गोटी टोला के आश्रित ग्राम चंदेली के प्राथमिक शाला परसा पारा में भालू ने जमकर उत्पाद मचाया, शा. प्रा. शाला परसापारा चंदेली मे भालु द्वारा संस्था के खिड़की दरवाजा तोड़कर संस्था संबंधी वस्तु और सामग्री को नुकसान पहुंचाया, भालू ने 5 नग खिड़की को तोड़ा, 4 लिटर तेल जो की मध्यान भोजन के लिए था, उसे भालु द्वारा पी लिया , 40किलोग्राम चावल को पूरा ख़राब किया,और मध्यान्ह भोजन की पूरी सामाग्री को भी नुकसान पहुंचाया.

भालू ने स्कूल में रखे दर्पण, दरवाजा और ऑफिस और कक्षा में रखी सामग्री को भी नुकसान पहुंचाया, स्कूल में भालू के होने की जानकारी मिलने पर संस्था के प्रधान पाठक गौतम सिंह नेताम और सहायक शिक्षक अरुण कुमार मलेकर रविवार को स्कूल पहुंचे और और साथ ही साथ वन विभाग को भी सूचना दी गई.

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने पर ग्रामीण सहित शिक्षक और वन विभाग की टीम स्कूल के अंदर प्रवेश किया, तो भालू पीछे के दरवाजे से जंगल की ओर भाग गया, सभी जब स्कूल के अंदर प्रवेश की तो उन्होंने देखा की स्कूल के अंदर रसोई कक्ष, ऑफिस रूम सभी जगह सामान बिखरा हुआ था और भालू ने जमकर उत्पाद मचाया था।

संस्था के शिक्षक ने बताया कि स्कूल में भालू पहली बार नहीं आया है इसके पहले भी कई बार भालू आकर स्कूल में उत्पाद मचा चुका है और हमेशा जान माल की हानि का डर बना रहता हैँ