Breaking Teem India सूर्यकुमार, राहुल के अर्द्धशतक, भारत ने बनाये 237

Breaking Teem India

Breaking Teem India सूर्यकुमार, राहुल के अर्द्धशतक, भारत ने बनाये 237

 

Breaking Teem India गुवाहाटी !  भारत ने सूर्यकुमार यादव (61), लोकेश राहुल (57) के विस्फोटक अर्द्धशतकों और विराट कोहली (49 नाबाद) की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने दूसरे टी20 मैच में रविवार को 238 रन का विशाल लक्ष्य रखा।


Breaking Teem India टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिये 59 गेंदों में 96 रन की साझेदारी की।


Breaking Teem India सलामी बल्लेबाज पहले दो ओवरों में समय लेने के बाद तीसरे ओवर से हमलावर हुए और
भारत ने पावरप्ले में 57 रन जोड़े। रोहित और राहुल की जोड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा (15) अर्द्धशतकीय साझेदारियां की हैं।

Breaking Teem India राहुल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की बदौलत 57 रन बनाये जबकि रोहित ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 43 रन की पारी खेली। सलामी जोड़ी मैच को प्रोटियाज से दूर ले जा रही थी लेकिन केशव महाराज ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया।


Breaking Teem India दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो बल्लेबाजों को आउट करके सांस भी नहीं ली थी कि सूर्यकुमार और विराट की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाना शुरू कर दिये। दोनों के बीच 42 गेंदों पर 102 रन की विस्फोटक साझेदारी हुई।

Teem India  सूर्यकुमार ने 22 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों के साथ 61 रन की अविश्वसनीय पारी खेली और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम गेंदों (573) पर 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। कोहली ने 28 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 49 रन बनाये और वह टी20 क्रिकेट में 11,000 रनों तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।


Breaking Teem India सूर्यकुमार 19वें ओवर की पहली गेंद पर रनआउट हो गये, जिसके बाद क्रीज़ पर आये दिनेश कार्तिक ने एक चौके और दो छक्कों के साथ 17(7) रन बनाकर भारत को 20 ओवर में 237 रन तक पहुंचाया। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU