हिंगोरा सिंह
Breaking News : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 02 मरीजों की मौत के मामले में मिली शिकायत की जांच हेतु सरगुजा कमिश्नर ने गठित किया जांच दल, 07 अगस्त तक देंगे रिपोर्ट
Breaking News : अंबिकापुर ! सरगुजा संभागायुक्त,जीआर चुरेंद्र के द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में बीते दिनों हुई 02 मरीजों की मृत्यु के मामले में अब लापरवाही के कारण मृत्यु होने की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की गई है।
सरगुजा कमिश्नर द्वारा कार्यवाही स्वरूप जांच हेतु तीन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह जांच दल शिकायत के तथ्यों की जांच कर 07अगस्त तक अपनी रिपोर्ट संभागायुक्त के समक्ष सौंपेगा।
इस जांच दल में उपायुक्त, आर के खूंटे, अपर कलेक्टर, ए एल ध्रुव और आयुक्त कार्यालय से लेखाधिकारी , ईरमा तिग्गा शामिल हैं। शिकायतकर्ता, आलोक दुबे के पत्र अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में डॉक्टर एवं नर्स की लापरवाही से मरीजों की मृत्यु होने की शिकायत की गई है।
Ambikapur News Today : श्री राम के नाम पर ढोंगी अभियानकारियों की विकास विरोधी चाल
Breaking News : मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए सरगुजा संभागायुक्त ने जांच दल गठित कर तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।