:नवीन दुर्गम:
बीजापुर: माओवादियों के लगाए प्रेशर IED फटने से एक ग्रामीण घायल हो गया.जिससे उसके पैर एवं चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं.
घटना 1 जुलाई की शाम ग्राम पेगड़ापल्ली की है. यहां रहने वाला विशाल गोटे सिराकोंटा और दम्पाया के मध्य जंगल क्षेत्र में वन उपज (फुटु) लेने गया हुआ था. इस दौरान माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पैर एवं चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं. घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर और तत्पश्चात् मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया.