BREAKING NEWS : कुख्यात माफिया सरगना अमन साहू लाया गया रायपुर, तेलीबांधा शूट आउट मामले में पुलिस की कार्रवाई

रायपुर : तेलीबांधा शूट आउट का मुख्य आरोपी गैंगस्टर झारखंड के कुख्यात माफिया सरगना अमन साव (साहू) को पुलिस रात करीब 1.30 बजे राजधानी रायपुर लेकर पहुंच गई है। गैंगस्टर अमन साव पर झारखंड में तकरीबन सौ मामले चल रहे हैं और पिछले तीन महीने में दो केस रायपुर में रजिस्टर हुए हैं। इनमें बीते अप्रैल में तेलीबांधा स्थित रोड निर्माण ठेका फर्म प्रहलाद राय अग्रवाल (पीआरए) के संचालकों पर असफल हमले के मामले दर्ज है।।गैंगस्टर अमन को इन्हीं केस के सिलसिले में गिरफ्तारी तथा पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया है।
BIG BREAKING :रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच छह गाड़ियों के काफिले के साथ लाया गया है। झारखंड एसटीएफ के दर्जनभर से ज्यादा एके-47 तथा इंसास रायफलधारी जवान भी सुरक्षा के लिहाज से साथ में आए हैं। रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ झारखंड गई थी कि अगर गैंगस्टर अमन को कोर्ट के आदेश पर सौंपा जाता है तो उसे लाने में किसी तरह की गफलत न हो। गैंगस्टर अमन साव को रायपुर की विशेष कोर्ट के आदेश पर रविवार को ही सुबह चाईबासा जेल से निकलवाया गया।
BIG BREAKING :अमन साव कुछ दिन पहले तक गिरीडीह जेल में था, लेकिन वहां जेलर को धमकियां मिलने के बाद उसे चाईबासा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। अमन साव पहला बड़ा माफिया है, जिसे रायपुर पुलिस यहां दर्ज केस में पूछताछ और गिरफ्तारी के लिए रायपुर लाई है। आज उसे कोर्ट में पेश कप रिमांड पर लगी। इसी शूट आउट में शामिल साव गैंग के करीब दर्जन भर आरोपी पहले से ही जेल में हैं।

Related News