Breaking news – चीनी कंपनी Vivo मोबाइल्स पर ED का छापा, 4 गिरफ्तार

Breaking news
Breaking news – ED raids Chinese company Vivo Mobiles, 4 arrested

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर ईडी ने बड़ा ऐक्शन लिया है। एक चीनी नागरिक समेत ई़डी ने 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया है, जिनमें से एक लावा इंटरनेशनल के एमडी भी हैं। लावा भारतीय मोबाइल कंपनी है। इन सभी लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरेस्ट किया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने जिन लोगों को अरेस्ट किया है, उनमें चीनी नागरिक एंड्रयू कुआंग, लावा इंटरनेशनल के एमडी हरि ओम राय और राजन मलिक एवं नितिन गर्ग नाम के चार्टर्ड अकाउंटेंट को अरेस्ट किया गया है। ईडी का यह ऐक्शन वीवो मोबाइल्स पर एक साल से भी ज्यादा समय पहले मारी गई रेड के बाद आया है।

ईडी ने बीते साल देश भर में वीवो मोबाइल्स के 48 ठिकानों पर सर्च की थी। इस दौरान वीवो मोबाइल्स से जुड़ी 23 कंपनियों के खिलाफ भी जांच की गई थी। ईडी के मुताबिक वीवो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 1 अगस्त, 2014 को की गई थी। इसी से जुड़ी एक कंपनी है, ग्रैंड प्रॉस्पेक्ट इंटरनेशनल कॉम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड। इसी को GPICPL भी कहा जाता है। आरोप है कि इस कंपनी की स्थापना में नियमों का उल्लंघन किया गया था और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है। इसी केस की जांच के सिलसिले में ईडी ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU