Breaking News सुबह-सुबह कई देशों में भूकंप-सुनामी से हड़कंप

Breaking News

नई दिल्ली। उत्तरी अमेरिका में शनिवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर के मुतबिक भूकंप की तीव्रता 6.89 थी। वहीं भूकंप के केंद्र की गहराई 10 किलोमीटर नीचे थी। अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने इस भूकंप के बाद सुनामी का अर्ट जारी कर दिया है। अमेरिका की एजेंसी का कहना है कि पुअर्तो राइसो और वर्जिन आइलैंड पर सुनामी का खतरा है।

वहीं USDS का कहना है कि भूकंप की तीव्रता 7.6 थी। वहीं इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। ऐसे में कैरीबियन सागर में सुनामी की आशंका है। कैरेबियन सागर के किनारे बसे देशों जैसे कि मैक्सिको, क्यूबा, होंडुरास, बेलीज औऱ हैती में ये भूकंप के झटके महसूस किए गए। इतने तेज झटकों के बाद इन देशों में हड़कंप मच गया।

बेलीज, बहामास और हैती में भी सुनामी आने का खतरा है। अमेरिका के सुनामी वॉर्निंग सेंटर का कहना है कि यूएस में सुनामी का खतरा नहीं है। इसके बावजूद लोगों को सावधान रहना चाहिए। एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय समय अनुसार शाम को करीब 6 बजकर 25 मिनट पर भूकंप आया। इसका केंद्र कैमेन द्वीप में जॉर्ज टाउन से 130 मील की दूरी पर था। अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

Related News

नेशनल ओशनिक एंड एटमास्फेरिक असोसिएशन ने भी सुनामी का अलर्ट जारी किया है। इसी तरह ग्रीस के सेंटोरिन द्वीपर पर भी 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। ग्रीस में पिछले कुछ दिनों से कई बार भूकंप आ चुका है। गुरुवार को सुबह ही सात बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इतने भूकंपों को देखकर ग्रीस सरकार ने 3 मार्च तक आपातकाल घोषित किया है। वहीं भूकंप को देखते हुए इजरायल ने भी तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है। इजरायल से करी 900 किलोमीटर की दूरी पर ही भूकंप का केंद्र था।

Related News