Breaking News : भारी मात्रा में उड़ीसा राज्य का हंटर बीयर और अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे देखे VIDEO

Breaking News : कोंडागांव ! कोंडागांव जिले के अनतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उड़ीसा राज्य का हंटर बीयर 14 पेटी कुल 336 नग जप्त किया गया है। वही मेकडॉवल नम्बर-वन 02 पेटी कुल 96 नग बीयर और अंग्रेजी शराब कुल 185.280 बल्क लीटर जप्त। जप्त बीयर और अंग्रेजी शराब का किमत 57,600 रूपये बताई जा रही है।
वाहन टोयोटा क्रमांक CG 27P 9306 वही कीमत लगभग 12 लाख रूपये।
कुल कीमत लगभग 12 लाख 57,600 रुपए बताई जा रही है।

आरोपी संजीत मंडल पिता स्व. रामलाल मंडल उम्र 34 वर्ष निवासी उमरगांव “ब” थाना अनंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यहां पुरा मामला अनतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है !