Breaking News दिल्ली कूच को लेकर उच्च न्यायालय ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस 

Breaking News

Breaking News  दिल्ली कूच को लेकर उच्च न्यायालय ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

 

Breaking News  चंडीगढ़ !   किसान संगठनों के दिल्ली कूच को रोकने के लिये हरियाणा सरकार के पंजाब से लगी सीमायें सील करने और कुछ जिलों में इंटरनेट बंद करने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और केंद्र सरकारों को नोटिस जारी किया।


मामले में अगली सुनवाई वीरवार को होगी।प्रकरण में दो याचिकायें दाखिल की गयी हैं। वकील उदय प्रताप सिंह की याचिका में जहां हरियाणा सरकार के पंजाब से लगी सीमायें सील करना और इंटरनेट सेवायें निलंबित करने को चुनौती दी गयी है। दूसरी याचिका में किसानों के आंदोलन से आम लोगों को हो रही असुविधा का मामला उठाया गया है।


Breaking News   इन याचिकाओं पर पर सुनवाई न्यायाधीश जी एस संधावलिया और न्यायाधीश एल बनर्जी की पीठ के समक्ष हुयी।
अदालत ने सभी पक्षों को मामले को आपसी बातचीत से हल करना चाहिये और राज्यों को विरोध प्रदर्शन स्थल के लिये जगहें चुननी चाहिए।

National epilepsy day भारत में मिर्गी से जूझ रही 15 लाख महिलाएं बांझपन से ग्रस्त : विशेषज्ञ

Breaking News   अदालत ने यह भी कहा कि प्रदर्शनकारियों को, जो कि देश के नागरिक हैं, कहीं जाने की स्वतंत्रता है लेकिन इसी के साथ यह राज्य सरकारों का भी यह कर्तव्य है कि अपने लोगों की सुरक्षा सुनश्चित करे और यह भी कि उन्हें कोई असुविधा न हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU