बिहार विधानसभा के पहले चरण में वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी
ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी होने का दावा किया.
राहुल ने आरोप लगाते हुए एक ब्राजीलियन महिला की तस्वीर सोशल मीडिया
पर शेयर की थी। राहुल का दावा था कि इस तस्वीर के ज़रिए फर्जी वोट डाले गए।
अब उस महिला ने खुद सामने आकर अपनी सच्चाई बता दी है।
उसका नाम लारिसा नेरी (Larissa Nery) है, जो पेशे से हेयर ड्रेसर हैं — न कि कोई मॉडल।
नेरी ने बताया कि उनकी यह तस्वीर करीब 8 साल पुरानी है, जब वे 20 साल की उम्र में थीं।
“मुझे भारत के चुनाव के बारे में कुछ नहीं पता”
लारिसा ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा —
“मुझे भारत के चुनाव और वोटिंग की कोई जानकारी नहीं है। वे लोग मुझे एक भारतीय महिला की तरह दिखा रहे हैं — ये तो पागलपन है।”
पुर्तगाली भाषा में बोलते हुए उन्होंने बताया कि अब दुनिया भर के लोग उनका इंटरव्यू लेने की कोशिश कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार पोस्ट में लारिसा ने लिखा —
“क्या कमाल है! मैं अब भारत में फेमस हो गई हूं — वो भी एक रहस्यमय ब्राजीलियन मॉडल के तौर पर।”
❗असल में मॉडल नहीं हैं लारिसा नेरी
ब्राजील की न्यूज एजेंसी ‘Aos Fatos’ ने जब उनसे संपर्क किया तो उन्होंने साफ कहा कि वे कोई मॉडल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर उन्होंने एक दोस्त की मदद के लिए खिंचवाई थी।
फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो (Matheus Ferrero) ने उस वक्त यह तस्वीर ली थी और पोस्ट करने से पहले नेरी से अनुमति भी ली थी। बाद में यह फोटो इंटरनेट पर कई जगहों पर वायरल हो गई।
फोटोग्राफर ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद मामला जब तूल पकड़ने लगा तो फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया।
फरेरो ने बताया —
“राहुल गांधी का पोस्ट वायरल होने के बाद हजारों लोग मुझे इंस्टाग्राम पर ढूंढने लगे। कुछ ने तो मुझे ही वह मॉडल समझ लिया। मेरे अकाउंट पर अजीब-अजीब मैसेज आने लगे, जैसे किसी ने हैक करने की कोशिश की हो।”