राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले पोस्ट में दिखी ब्राजीलियन महिला का खुलासा — बोलीं, “मुझे भारत के चुनाव के बारे में कुछ नहीं पता”

“मुझे भारत के चुनाव के बारे में कुछ नहीं पता”

लारिसा ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा —

“मुझे भारत के चुनाव और वोटिंग की कोई जानकारी नहीं है। वे लोग मुझे एक भारतीय महिला की तरह दिखा रहे हैं — ये तो पागलपन है।”

पुर्तगाली भाषा में बोलते हुए उन्होंने बताया कि अब दुनिया भर के लोग उनका इंटरव्यू लेने की कोशिश कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार पोस्ट में लारिसा ने लिखा —

“क्या कमाल है! मैं अब भारत में फेमस हो गई हूं — वो भी एक रहस्यमय ब्राजीलियन मॉडल के तौर पर।”

❗असल में मॉडल नहीं हैं लारिसा नेरी

ब्राजील की न्यूज एजेंसी ‘Aos Fatos’ ने जब उनसे संपर्क किया तो उन्होंने साफ कहा कि वे कोई मॉडल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर उन्होंने एक दोस्त की मदद के लिए खिंचवाई थी।
फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो (Matheus Ferrero) ने उस वक्त यह तस्वीर ली थी और पोस्ट करने से पहले नेरी से अनुमति भी ली थी। बाद में यह फोटो इंटरनेट पर कई जगहों पर वायरल हो गई।

फोटोग्राफर ने डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद मामला जब तूल पकड़ने लगा तो फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया।
फरेरो ने बताया —

“राहुल गांधी का पोस्ट वायरल होने के बाद हजारों लोग मुझे इंस्टाग्राम पर ढूंढने लगे। कुछ ने तो मुझे ही वह मॉडल समझ लिया। मेरे अकाउंट पर अजीब-अजीब मैसेज आने लगे, जैसे किसी ने हैक करने की कोशिश की हो।”

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *