‘हनु मान’ की सफलता के बाद एक बार फिर तेजा सज्जा मायथोलॉजी से जुड़ी नई फिल्म ‘मिराय’ लेकर आए हैं। सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में पौराणिक कथाओं को आधुनिक समय से जोड़ा गया है। रिलीज के बाद दर्शक फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
विजुअल्स और वीएफएक्स की तारीफ
ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म के विजुअल्स और वीएफएक्स की खुलकर तारीफ की है। उनका कहना है कि कई दृश्य इतने प्रभावशाली हैं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक यूजर ने ‘मिराय’ के पहले हाफ को शानदार और दूसरे हाफ को एक्स्ट्रा ऑर्डनरी बताया। वहीं, बैकग्राउंड म्यूजिक को भी बेहतरीन कहा जा रहा है।
प्रभास के वॉइस ओवर ने बढ़ाया क्रेज
सोशल मीडिया पर प्रभास का वॉइस ओवर सबसे ज्यादा चर्चा में है। एक यूजर ने लिखा— “दमदार कहानी, शानदार एडिटिंग, और सिर्फ कुछ मिनटों में ही प्रभास की आवाज गहरा प्रभाव छोड़ जाती है।”
हालांकि, सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें थिएटर की स्क्रीन पर प्रभास को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है। तस्वीर में उनकी सिर्फ एक आंख दिखाई दे रही है। लेकिन फिल्म में प्रभास का कोई विजुअल सीन नहीं है, केवल वॉइस ओवर ही इस्तेमाल हुआ है। ऐसे में वायरल तस्वीर की प्रमाणिकता पर सवाल बना हुआ है