Booth level officer : मतदान केन्द्र के बूथ लेवल ऑफिसर का प्रशिक्षण किया गया आयोजित
Booth level officer : कोरिया/सोनहत। अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सोनहत के मार्गदर्शन में तहसील सोनहत के अंतर्गत समस्त मतदान केन्द्र के बूथ लेवल ऑफिसर का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सोनहत में आयोजित किया गया।
जिसमें समस्त बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा पंजीकृत मोबाईल नंबर के माध्यम से बी.एल.ओ. एप में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, हाउस-टू-हाउस सर्वे, डेमोग्राफिकल सिमलर इन्द्री एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हाउस-टू-हाउस सर्वे मतदान केन्द्रों के फोटोग्राफ, स्थान संबंधी विवरण के साथ अक्षांश देशांतर की जानकारी अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया। हाउस-टू-हाउस सर्वे के दौरान समस्त मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है !
जिसमें मतदाताओं के प्रविष्टियां गलत पाये जाने पर सुधार एवं मतदाताओं के अनुपस्थित/मृत्यू/अंयत्र निवास होने पर सूची से नाम विलोपित करने की कार्यवाही की जायेगी। युक्तीयुक्तकरण में जिन मतदान केन्द्रो के मतदाता संख्या 1500 से अधिक एवं मतदान केन्द्र की मतदाताओं को 2 कि.मी. से अधिक दूरी तय करने पर उस मतदान केन्द्र में नया मतदान केन्द्र बनाया जाना हेतु निर्धारित समय में प्रस्ताव मंगाया गया है।
SP Korea : अपराध समीक्षा पर पुलिस अधीक्षक कोरिया ने ली मैराथन बैठक
Booth level officer : मतदान केन्द्र में जिन परिवार के सदस्य एवं आस-पास के मतदाता अलग-अलग अनुभाग में नाम दर्ज हो तो उन सदस्यों को एक ही अनुभाग में एकीकरण किया जायेगा। सभी मतदान केन्द्र भवन में सभी अनिवार्य न्यूनतम् सुविधाये (AMF) उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण में उक्त समस्त सर्वे दिनाँक 18.10.2024 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।