Bhanupratappur : युवा सशक्तिकरण कार्यशाला 1 सितंबर को :  डॉ देवेन्द्र माहला

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : युवा सशक्तिकरण कार्यशाला 1 सितंबर को :  डॉ देवेन्द्र माहला

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। आखिर भारती हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज 36 गड़ केन्द्रीय महासभा के नेतृत्त्व में युवा वर्ग के नए पीढ़ी को संस्कारवान समाजजिक आर्थिक शैक्षणिक राजनैतिक रूप से मजबूत बनने और युवा प्रकोष्ठ को महासभा से दी गई दाईतत्त्व का निर्वहन कैसे करें युवा वर्ग को सशक्त बनाने सरकारारी योजनाओ का कैसे लाभ ले बेरोजगारों को कैसे आत्म निर्भर बनाए !

ऐसे बहुत से अन्य सामाजिक गतिविधियों पर कार्यशाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बालोद जिला के डोंडी कुसुमकसा दल्ली भावरमाला लोहारा देवरी सुरेगाव गुण्डरदेही बालोद गुरुर सामाजिक ब्लॉक के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ साथ कांकेर राजनादगांव दुर्ग भिलाई कोंडागांव एवम 36गड़ केन्द्रीय महासभा के अधीन युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकरी सामिल होगे इस कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ देवेन्द्र माहला करेगे एवम महासभा के पदाधिकरी जिला ब्लॉक अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहेंगे।

Related News