Bollywood star govinda : गोविंदा को मिली अस्पताल से छुट्टी , प्रशंसकों को कहा, शुक्रिया
Bollywood star govinda : मुंबई ! बॉलीवुड स्टार गोविंदा को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। गोविंदा एक अक्टूबर की सुबह पांच बजे कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे, तभी दुर्घटनावश गोली चल गयी, जो उनके घुटने में लगी। घटना के समय वह अपने जुहू स्थित घर पर अकेले थे।
उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था। तीन दिनों के बाद अब गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। अस्पताल से बाहर आते हुये गोविंदा ने मीडिया से बात की और दुआओं के लिये सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर गोंविदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी उनके साथ मौजूद थीं।
Bollywood star govinda : गोविंदा ने कहा,“ आप सभी की कृपा और आशीर्वाद से अब मैं ठीक हूं। मैं सभी को उनकी प्रार्थनाओं, दुआओं के लिये धन्यवाद देता हूं। मैं विशेष रूप से अपने प्रशंसकों को मेरे लिये इतनी प्रार्थना करने की खातिर धन्यवाद देता हूं। मैं उनके प्यार के लिये तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।”