मुंबई। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अच्युत पोद्दार का निधन हो गया है। 91 वर्ष की उम्र में उन्होंने 18 अगस्त को ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त को ठाणे में किया जाएगा।

अच्युत पोद्दार ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। आमिर खान स्टारर ‘3 इडियट्स’ में उनका छोटा सा किरदार दर्शकों के दिलों पर छा गया था। इसके अलावा वे लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग 2, परिणीता, भूतनाथ, हम साथ साथ हैं, रंगीला, दिलवाले, राजू बन गया जेंटलमैन, तेजाब और अर्द्ध सत्य जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे।

फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी शोज वागले की दुनिया और भारत की खोज में भी दमदार अभिनय किया। एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले अच्युत पोद्दार भारतीय सेना बल और इंडियन ऑयल कंपनी में कार्यरत रहे। 80 के दशक में उन्होंने फिल्मों और टीवी से अभिनय की शुरुआत की थी।
