महासमुंद. जिले में माघ पूर्णिमा पर सिरपुर महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। तीन दिवसीय महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों से लेकर छत्तीसगढ़ के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 1 से 3 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने को मिलेगी। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और अन्य अधिकारियों ने स्थल का जायजा लिया।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को महोत्सव स्थल, स्टेज, स्टॉल में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य मंच तक पहुंच मार्ग चौड़े रखने, सुगम आवागमन और दर्शकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने को कहा।
कार्यक्रम हर दिन शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक होगा। इस दौरान प्रतिदिन महानदी आरती भी होगी। कलेक्टर ने मुख्य मंच को आकर्षक और सांस्कृतिक थीम पर सजाने के निर्देश दिए। महोत्सव परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी।