बीएमओ की मनमानी…चिरायु योजना को लगा ग्रहण, महीनों से नहीं हुआ भुगतान

4 ब्लॉक में क्या है भुगतान की स्थिति

सक्ती जिले के 4 ब्लॉक सक्ती,जैजैपुर,मालखरौदा,ओर डभरा में सबसे ज्यादा मनमानी सक्ती बीएमओ की सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार जैजैपुर में वाहन मालिकों को जून तक का भुगतान कर दिया गया है,मालखरौदा में भी भुगतान कर दिया गया है,डभरा में बीएमओ के गाड़िया नहीं लगाई इसलिए वहां के खाते में राशि शेष है वहीं सक्ती में सीएमएचओ कार्यालय से राशि मिलने के बाद भी बीएमओ ने भुगतान में लापरवाही की है जिसके चलते आज भी वाहन मालिक भुगतान के लिए भटक रहे है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *