Blood donation world record : कबीर पंथी मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किरंदुल में पौधारोपण, रक्तदान कर बना रहे समाज सेवा का विश्व रिकॉर्ड

Blood donation world record :

दुर्जन सिंह

Blood donation world record :  कबीर पंथी मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किरंदुल में पौधारोपण, रक्तदान कर बना रहे समाज सेवा का विश्व रिकॉर्ड

 

 

Blood donation world record :  बचेली – कबीर पंथी मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा तत्वदर्शी संत रामपालजी महाराज की सानिध्य में दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल बैलाडीला शहर में 20 अगस्त, मंगलवार को राम मंदिर परिसर, चर्च,एवम पुलिस थाना गार्डन में 140 फल दार वृक्ष रोपण का कार्य कबीर पंथी संत रामपालजी महाराजजी के सर्व अनुआइयों द्वारा किया गया है । जगतगुरु तत्व दर्शी संत रामपाल जी महराज का उपदेश शास्त्र अनुकूल साधना भक्ति बताकर मानव समाज का कल्याण करना है।निःस्वार्थ समाज सेवी के अद्भुत उदाहरण हैं संत रामपाल जी महाराज समाज को दहेज प्रथा, नशा, भ्रष्टाचार, पाखंड, अंधविश्वास, देहदान, छुआछात आदि से मुक्ति दिलाने के लिए संत रामपाल जी महाराज निःस्वार्थ भाव से पिछले करीब 30 वर्षों से संघर्षरत हैं। जिसमें उनके अनुयायी भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। जिससे एक स्वच्छ समाज तैयार हो रहा है।

रक्तदान कर बना रहे समाज सेवा का विश्व रिकॉर्ड

रक्तदान की जब भी बात हो और संत रामपाल जी महाराज व उनके अनुयायियों की बात न हो ऐसा संभव ही नहीं है।

हर साल संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में छः बड़े समागम होते हैं जिसमें संत रामपाल जी महाराज की प्रेरणा पाकर उनके समर्थक मानव हित में प्रत्येक बार हजारों यूनिट रक्तदान करते हैं।

 Effect of Bharat Bandh in Bacheli : आदिवासी समाज के आव्हान पर बचेली में दिखा भारत बंद का असर

 

Blood donation world record :  जिला सेवादार पोषण लाल दास,ब्लॉक सेवादार, टेसू दास ललित दास, वीरेंद्र दास, सुरेश दास, भूपेंद्र दास, वेदप्रकाश दास, दीप्ति दासी , अन्नपूर्णा दासी, फुलेश्वरी दासी, पद्मा दासी , सकून दासी। किरंदुल पुलिस थाना प्रभारी प्रह्लाद साहू, राम मंदिर परिसर में श्री ए के सिंह जी, फेलोशिप चर्च के पास्टर आदि से अनुमति लेके वहा से वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ ।