Blood donation camp:पथरिया के शिक्षकों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 

बिलासपुर। रक्तदान जीवनदान के समान मानकर समस्त योग्य व्यक्तियों को मानव सेवा के इस पुनीत कार्य को करना चाहिए उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्षा हुलसी रघु वैष्णव ने कही।

Related News

इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज पांडे ने शिक्षको के इस पुनीत सोच की तारीफ की। पुरुषों के साथ महिलाओं के द्वारा की जाने वाली रक्तदान के लिए अनिला देवेंद्र राजपूत जिला पंचायत सदस्य ने तारीफ की। इस अवसर पर जागेश्वरी वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य जसपाल छाबड़ा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षएदीपक साहू पार्षद अजय डडसेना पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों ने भारतीय नववर्ष चैत्र नवरात्रि पर सृजन मंडली ए ग्रुप ऑफ क्रिएटिव टीचर्स पथरिया एवं जी जिंदगी जी भर के टीम पथरिया सह नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्टस एंड एक्टिविस्ट निफ़ा द्वारा 51 लोगों ने रक्तदान कर देश के लिए बलिदान हुए क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरू एवं सुखदेव के सम्मान में बलिदान दिवस के अवसर पर 31 मार्च 2025 को संवेदना-2 कार्यक्रम के अंतर्गत मंगल भवन पथरिया में प्रात: 10.00 बजे से लेकर 5.00 तक रखा गया।

आयोजन में विशिष्ट अतिथि बीआर ठाकुर एसडीएम पथरिया ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि मानव सेवा के ऐसे पुनीत कार्य होते रहना चाहिए। टीआई रघुवीर चंद्रा ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा की ऐसे कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक मोहिंदर सिंह वर्मा ने बताया कि संवेदना-2 अभियान में 20 देशों सहित भारत के 28 राज्यों व 8 केंद्रशासित प्रदेशों एवं 800 जिलों में विभिन्न संस्थाओं के अथक प्रयास व सहयोग से 2400 रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे है इसी तारतम्य में पथरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही रक्तदान शिविर का मूल उद्देश्य मानवसेवा सच्ची सेवा के भाव को जन.जन के मानसपटल तक पहुंचाकर क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार करना है। समिति अध्यक्ष अशोक यादव द्वारा बताया गया कि शिक्षकों के द्वारा समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गत 7 वर्षों से साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है।
समिति के सदस्य विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम से प्राप्त रक्त यूनिट्स को जरूरतमंद क्षेत्रवासियों थैलेसीमियाएसिकल सेल से पीडि़त रोगियों को समिति के द्वारा निरंतर दिलाया जा रहा है।

समिति सदस्य मनोज सिंगरौल ने समस्त रक्तदाताओं को जीवनदायिनी इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। भारतीय नववर्ष चैत्र नवरात्रि पर आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए शिक्षक रुद्र राजपूत शैलेन्द्र ध्रुव सालिक ध्रुव नरेश ध्रुव तीजराम यादव बृजमोहन सोनवानी सुखदेव सिंगरौल राजकुमार सिंगरौल केशव पांडे के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों टीकाराम वर्मा तामेश्वर वर्मा संतोष साहू युगल वर्मा डीसी जोशी ने प्रयास किया।

Related News