Blood donation camp
श्री हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर सम्बलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के 70 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान ही जीवनदान इस भाव के साथ समस्त योग्य व्यक्तियों को मानव सेवा के इस पुनीत कार्य को करना चाहिए.
उक्त बातें अंजू बघेल जिला पंचायत सदस्य व सभापति कृषि विभाग बेमेतरा ने कही. इस अवसर पर जनपद सदस्य छेदी साहू ने समिति के इस पुनीत सोच की प्रशंसा की. पुरुषों के साथ महिलाओं के द्वारा की जाने वाली रक्तदान के लिए राज तेवलकर सरपंच सम्बलपुर ने तारीफ की.
इस अवसर पर सरपंच पुनेन्द्र वर्मा बेलटुकरी, शत्रुहन राजपूत बुंदेला, बिसाहू साहू नारायणपुर, लालन यादव नवागांव, उमेश रात्रे झूलना, राकेश राजपूत मंडल अध्यक्ष मारो, अमित राजपूत जनपद सदस्य, स्वतंत्र साहू, राजेश साहू, युगल बंजारे सहित जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदत्त किया.
यह भी पढ़ें: SushasanTihar: मुख्यमंत्री जी..शादी करनी है.. 10 साल से लड़की ढुंढ रहा हूं… मेरा जुगाड़ करवा दीजिए..
कार्यक्रम संयोजक मोहिन्दर वर्मा ने बताया कि हनुमान प्रकटोत्सव के शुभ अवसर पर सृजन मंडली ए ग्रुप ऑफ क्रिएटिव टीचर्स पथरिया एवं धर्मजागरण समिति हीरापुर सम्बलपुर सह बिलासा ब्लड बैंक के द्वारा 10 अप्रैल को सरस्वती शिशु मंदिर सम्बलपुर भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 70 लोगो ने रक्तदान किया.
धर्मजागरण समिति हीरापुर के अगुवाईकर्त्ता ब्रिजेश सोनी ने बताया कि सम्बलपुर में रक्तदान शिविर आयोजन का मूल उद्देश्य मानवसेवा सच्ची सेवा के भाव को जन-जन के मानसपटल तक पहुंचाकर क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार करना है. सृजन मंडली समिति के अध्यक्ष अशोक यादव व सचिव ईश्वर जायसवाल के द्वारा बताया गया कि इस बार बबिता यादव, सुशीला राजपूत, रामप्यारी सेवक, रीटा दुबे जैसे मातृ शक्तियों ने रक्तदान कर समाज के युवाओं को जागृत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य टोप सिंह वर्मा,रजिंदर सिंह टुटेजा, विश्वनाथ राजपूत, जागेश्वर नवरंग व मनोज सिंगरौल ने बताया कि इस रक्तदान के कार्यक्रम से प्राप्त रक्त यूनिट्स को जरूरतमंद क्षेत्रवासियों थैलेसीमिया, सिकल सेल से पीड़ित रोगियों को समिति के द्वारा निरंतर दिलाया जा रहा है. आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य सतपाल टुटेजा, मनिंदर वर्मा, मुचकुंद वर्मा, डोमन साहू, हनुमान तिवारी व मनोज सिंगरौल ने समस्त रक्तदाताओं को जीवनदायिनी इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.
रक्तदान आयोजन समिति के सदस्य पुरुषोत्तम साहू, संजू वर्मा, प्रमोद कुर्रे ने बताया कि इस बार हमारे युवा साथियों के साथ महिलाओं ने भी रक्तदान कर नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम किया है. हनुमान प्रकोटोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए मुकेश अधिकारी, शिव यादव, मदन वर्मा, मोहन ठाकुर, श्यामसुंदर राजपूत, धनंजय राजपूत दुखहरण राजपूत, रामगोपाल राजपूत, युवराज वर्मा, पतिराम वर्मा, मसराम वर्मा, मेघराज वर्मा,प्रिंस वर्मा के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पत्रकार रंजीत बंजारे,रितेश साहू व युवा रक्तवीरो ने अथक प्रयास किया.