बीजेपी के राधेश्याम ने झोंकी पूरी ताकत, लोगों का भारी समर्थन बन रहा ताकतवर हथियार… 

गरियाबंद। गरियाबंद में निकाय चुनाव का माहौल चरम पर है। बीजेपी और कांग्रेस अपने–अपने प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगने जनता के बीच जा रहे हैं। गरियाबंद नगर पालिका में कुल 15 वार्ड है। जिसमें सांई नगर वार्ड नंबर एक में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को सामने आएगा। बीजेपी ने पहली बार इस वार्ड से पार्षद पद के लिए स्थानीय को मौका दिया है। राधेश्याम सोनवानी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर वार्ड के पार्षद संदीप सरकार पर दांव लगाया है, इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विकास यादव चुनावी मैदान में है। लेकिन इस बार स्थानीय प्रत्याशी को लोगों का समर्थन ज्यादा मिल रहा है, हालांकि पालिका के वार्ड एक में मुकाबला घमासान है।

गौरतलब हो कि सांई नगर वार्ड नंबर एक में पार्षद पद के लिए स्थानीय को मौका दिए जाने से समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। बीजेपी ने वार्ड नंबर एक के स्थानीय निवासी राधेश्याम सोनवानी को पार्षद पद का प्रत्याशी बनाकर लोगों का समर्थन जुटाने में सफल होते नजर आ रही है। राधेश्याम सोनवानी 20 वर्षों से लगातार यहां के बूथ अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा उनके व्यक्तित्व को देखते हुए पार्टी ने उन्हें जेल संदर्शक बनाया। वर्तमान में राधेश्याम सोनवानी बीजेपी जिला संगठन में प्रचार–प्रसार मंत्री एवं जिला मंडल प्रतिनिधि का दायित्व निभा रहे हैं। इसके साथ ही सामाजिक और धार्मिक कार्यों में इनकी सक्रिय भूमिका है। गरियाबंद सांई सेवा समिति के कोषाध्यक्ष एवं आंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष भी है। वहीं राधेश्याम सोनवानी भारतीय जीवन बीमा में बीमा अभिकर्ता है। राधेश्याम सोनवानी पार्टी के हर कार्य को बखूबी निभाते हुए आ रहे हैं, इसी वजह से पार्टी ने उन्हें वार्ड नंबर एक से पार्षद पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। राधेश्याम सोनवानी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से लगातार जनसंपर्क कर वार्डवासियों के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं, जिन्हें लोगों का भारी समर्थन भी मिल रहा है।

Related News