रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार के दरभंगा में सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी को लेकर दिए गए बयान निंदनीय हैं और यह केवल राजनीतिक द्वेष का परिणाम है।

किरण सिंह देव ने कहा, “राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री के परिवार को निशाना बनाना बेहद शर्मनाक है। इससे पहले भी कई राजनीतिक दलों के नेता गरिमामयी पद पर बैठे प्रधानमंत्री के प्रति अनुचित बयानबाजी कर चुके हैं, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।”
उन्होंने आगे कहा कि भगवान बुद्ध और चाणक्य की पवित्र भूमि पर ऐसी भाषा का प्रयोग करना सभ्यता और मर्यादा का अपमान है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल केवल चुनावी लाभ के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यह विपक्ष केवल बीजेपी का विरोध नहीं, बल्कि देश का विरोध करने की हद तक पहुंच चुका है।
बीजेपी ने ऐसे बयानों को रोकने और राजनीति में शिष्टाचार बनाए रखने की अपील की है।