BJP government : गाँधी की बदौलत केंद्र की भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र है देश के सामने  – सैय्यद अफज़ल

BJP government :

BJP government मोदी सरकार और उसके मंत्रियों के कथनी करनी में अंतर को जनता समझने लगी है

 

BJP government  राजनांदगांव । सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने की घटना ने देश भर में हलचल मचा दिया हैं। देश की दोनो प्रमुख राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां वैचारिक मतभेदों के अलावा सोशल मीडिया में अभद्र राजनीतिक टिप्पणियों के साथ हमला जारी है।

BJP government  उक्त घटना के बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो तरफ के नेता और कार्यकर्ता अपना अपना विचार विभिन्न प्लेटफार्म पर साझा भी कर रहे हैं। हालाकि आरोप प्रत्यारोप के जारी इस दौर में उक्त घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ देश भर की अधिकांश राजनीतिक पार्टियां आ खड़ी हुई हैं। इस क्रम छ ग राज्य की संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में भी राजनीतिक हवा पूरी तरह से गर्म हो चुकी है।

BJP government  देश भर के ज्यादातर बुद्धि जीवियों का यह मानना है कि राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने का कृत्य सत्ता धारी पार्टी बीजेपी के लिए उल्टा तीर साबित हो सकती है। कुछ इसी तरह के विचार साझा करते हुए जिला कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष “सैय्यद अफज़ल” ने कहा कि जिस हड़बड़ी में राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द की गई है, इससे पूरे देश के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

BJP government  जिस निर्णय में उन्हें सूरत गुजरात की निचली अदालत के एक जज ने यह जानते हुए भी कि यह मामला व्यक्तिगत नहीं था,जो राजनीतिक सभा में की गई एक राजनीतिक टिप्पणी थी। राहुल गांधी जी के द्वारा और यह टिप्पणी वर्ष 2019 में कर्नाटक के एक चुनावी सभा में की गई थी। उस पर 2 साल की सजा दी है,जो मानहानि मामले में अधिकतम सजा है। राहुल गांधी जी ने 2019 में कर्नाटक में एक रैली में बयान दिया था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? उनका इशारा नीरव मोदी,ललित मोदी और उन्हें कथित रूप से संरक्षण देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी से था।

उन्होंने जाति विशेष के खिलाफ यह नहीं कहा था कि “सभी मोदी जाति के लोग चोर है”..यद्यपि उनके इस बयान के खिलाफ बीजेपी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का दावा ठोका था. हालाकि राहुल जी के इस टिप्पणी के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबरा गई थी।

BJP government  ऊपर से अडानी प्रकरण आज पूरे विश्व में छाया हुआ है। दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का सबसे बड़ा नेता होने का दावा करने वाले नरेंद्र मोदी एंड टीम की देश सहित पूरी दुनिया में अच्छी-खासी किरीकिरी होने लगी है। श्री गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का ऐसा प्रमाणित आरोप लगाया है, कि पहली बार नरेंद्र मोदी की सरकार पर और उसकी करतूत की गूंज देश के गांव_गांव तक चर्चा का विषय बन चुका है।

आम जनमानस भी अब भली भांति जान चुका है कि नरेंद्र मोदी की सरकार भ्रष्टाचारी सरकार है। इस आरोप में घिरने के बाद से ही नरेंद्र मोदी,राहुल गांधी जी का सामना संसद में नहीं कर पा रहे थे। संसद में उनका माइक बंद कर दिया जाता है,संसद में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाता और तो और तमाम प्रकार के ऐसे हथकंडे सत्ताधारी पार्टी के लोग अपनाते हैं,राहुल गांधी जब भी किसी गंभीर मुद्दों में सरकार को घेरने लगते है तो संसद को साइलेंट कर दिया जाता है।

या षड्यंत्र कर उनके शब्दों को संसदीय भाषण से हटा दिया जाता है। कुल मिलाकर राहुल जी से डरी हुई केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए श्री गांधी की उपस्थिति में संसद चलाना मुश्किल हो जा रहा था।*

श्री सैय्यद अफज़ल ने आगे कहा कि विपक्ष का मुख्य चेहरा बने राहुल गांधी जी ने अपने प्रमाणित और मुखर आरोपों से यह सिद्ध कर दिया था कि आजादी के बाद से पिछले 75 वर्षों में सबसे अधिक कर्जा लेने वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार है। जो देश के संसाधनों को बेचने वाली और निकम्मी है।

रागा राहुल जी ने देश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पूरी मुखरता से केंद्र की भाजपा(मोदी) सरकार के सारे काले कारनामे देश के सामने ला कर रख दिए है।ताकि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी सरकार को उखाड़ कर संसद से बाहर फेक सके। वैसे भी आज आम जनता केद्र सरकार गलत नीतियों की वजह से आसमान छूती महंगाई,भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से परेशान है।

BJP government  पूरे देश ने देखा है कि मोदी सरकार हर क्षेत्र में असफल रही है। इसके बावजूद चारो तरफ से घिरने वाली केंद्र सरकार ने बंद लिफाफे की जो राजनीतिक प्रथा शुरू की है वो लोकतंत्र के आचरण के विरुद्ध है। इसके बावजूद मोदी सरकार ने तमाम बड़े फैसले फिर वो चाहे पूर्व सैनिकों को पेंशन का मामला रहा हो काला धन का मामला सभी सरकारी निर्णय सील बंद लिफाफे में दिया है।

इस तरह आप कह सकते है कि कुल मिलाकर मोदी सरकार जनमानस के पटल से उतर चुकी है और उसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। संसद प्रकरण के बाद राहुल गांधी जी देश के जननायक के रूप में उभर कर सामने हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU