Chirmiri Forest Range : चिरमिरी वन परिक्षेत्र  में धड़ल्ले से चल रही वनस्पतियों की अवैद्य कटाई

Chirmiri Forest Range :

Chirmiri Forest Range जब रेंजर ही मौन, वनस्पतियों को संरक्षण फिर देगा कौन?

 

Chirmiri Forest Range चिरमिरी। अनियमितताओं एवं अवैद्य कारोबारों को ले‌कर वन परिक्षेत्र चिरमिरी अब सुर्खियां बटोर रहा है, जहां के पदस्थ रेंजर का कहना है कि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह की जानकारी के संबंध में उनसे बाईट वर्ज़न लेने के बजाय उनके उच्च अधिकारियों से बात की जाए, अपने कार्य क्षेत्र को ले कर लापरवाही बरतते चिरमिरी रेंजर बाईट देने से साफ़ साफ़ इन्कार कर दिया, क्या उनके लिए गए जवाबों से उनकी संलिप्तता इन सब अवैद्य कारोबारों में देखी जा सकती है?

Chirmiri Forest Range वन मंडल बैकुंठपुर अंतर्गत वन परिक्षेत्र चिरमिरी के केराडोल के मुख्य मार्ग से लगे हुए आस पास के इलाकों में सागौन के पेड़ों की अवैद्य कटाई चरम सीमा पर है, जहां केराडोल क्षेत्र में सागौन के प्लांटेशन एरिया में सागौन के कई काटे गए पेड़ों के बचे हुए खूंट नज़र आए, जहां एक नहीं दो नहीं दर्जनों से भी ज़्यादा पेड़ों की अवैद्य कटाई लंबे समय से की गई है, और हाल ही में वहां कुछ पेड़ों को काट कर क्षतिग्रस्त किया गया है।

मुख्यमार्ग से मात्र चंद मीटर दूर जब इस तरह का मंज़र नज़र आया , तब इस बात का आंकलन लगाया जा सकता है, कि जंगलों के अन्दर वनस्पतियों एवं वन संपदा को किस तरह का भीतरघात किया जा रहा होगा।

Chirmiri Forest Range चिरमिरी के रेंजर को इन सबकी जानकारी देने का प्रयत्न पत्रकारों द्वारा किया गया था मगर उनके द्वारा नकारात्मक प्रतिक्रियाएं ही सुनने को मिली जहां उनके द्वारा साफ़ साफ़ कह दिया गया कि वर्ज़न एवं बाईट देने के लिए वे अधिकृत है ही नहीं, उनके परिक्षेत्र में किसी भी तरह की अनियमितता हो, उसके संबंध में उनसे बात करने के बजाय वन मंडल बैकुंठपुर के वन मंडलाधिकारी से ही संपर्क किया जाना उचित होगा !

Chirmiri Forest Range  इस तरह की लापरवाही भरी टिप्पणी वन विभाग के किसी सक्षम अधिकारी से सुनने के बाद उनके कार्यशैली एवं कार्यक्षेत्र में उनकी सक्रियता पर अनगिनत सवाल खड़े होते हैं, कि वन परिक्षेत्र चिरमिरी के सक्षम अधिकारी क्या इतने सक्षम नहीं कि अपने ही वन परिक्षेत्र में अपनी पैनी नज़र बना सकें और इस तरह की अवैद्य कटाई एवं कारोबारों पर प्रतिबंध लगा सकें।

अब देखना यह होगा कि रेत का उत्खनन हो या वनस्पतियों की अवैद्य कटाई, इस पर वन मंडल बैकुंठपुर के उच्च अधिकारियों की क्या प्रतिक्रियाएं होंगी और वन परिक्षेत्र अधिकारी चिरमिरी पर उठते हुए सवालों को जवाब कौन देगा, वन परिक्षेत्र चिरमिरी के रेंजर या फिर उनके उच्च अधिकारी?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU